सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ा गाँव के 55 वर्षीय अधेड उम्र के व्यक्ति पर आधा दर्जन हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया, लाठी-डंडों से एक जने पर हमला किया है। हमले में घायल हुआ व्यक्ति मौके पर ही गिर गया। हमलावर घायल को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना को लेकर सोमवार को पीडित के परिजनो व ग्रामीणों ने मित्रपुरा थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेजबाजी कर जल्द से जल्द आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की।
गौरतलब है कि कोटडा गांव निवासी 55 वर्षीय चौथमल नाई रविवार को जयपुर से रक्षाबंधन पर अपने गांव लौट रहा था गांव से पहले कोटड़ा मोड़ से आगे 8-10 युवको ने चौथमल को रास्ते में रोक कर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके हाथ- पैर टूट गए। इस घटना को लेकर कोटड़ा गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
लाठी -डंडे सरिये से किया हमला
ग्रामीणों ने बताया कि चौथमल पुत्र प्रभु लाल नाई निवासी कोटडा दोपहर को रविवार को जयपुर से अपने गांव कोटडा आ रहा था तभी रास्ते में कोटडा मोड़ से आगे आरोपी राजू गुर्जर, धारा सिंह गुर्जर, मनकेश गुर्जर, राय सिंह गुर्जर, व अन्य 6-7 लोगो ने बाइक रुकवाकर उसपर हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की जिसमें उसके हाथ पैर टूट गए। मौके से गुजरे रहे लोगों ने बमुश्किल चौथमल को बचाया और उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद चौथमल को मित्रपुरा सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया जिसके अभी एसएमएस अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार पीड़ित पक्ष को धमकियां दी गई थी जिसको लेकर मित्रपुरा थाने में लिखित में शिकायत दी गई थी लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को लेकर पहले ही बदमाश लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती। ऐसे में कोटड़ा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़े: उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, 51 लाख के मुआवजे और संविदा नौकरी पर बनी सहमति
मित्रपुरा पुलिस ने ग्रामीणों को 1 घंटे तक समझाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हेड कांस्टेबल गणेश सिंह राजावत ने बताया कि चौथमल नाई के साथ हुई मारपीट को लेकर मित्रपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, मामले की तहकीकात की जा रही है। प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।