in ,

Crime News : जोधपुर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, लहूलुहान कर सड़क पर फेंका

Crime News: In Jodhpur, two year old innocent girl was raped, bled and thrown on the road.

जोधपुर। शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में एक खानाबदोश परिवार की दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार (Rape of two year old girl) का मामला सामने आया है। आरोपी बलात्कार के बाद बच्ची को खेमे का कुआं के निकट लहूलुहान हालत में फेंक गया। घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर और देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी लाभूराम, एसीपी अनिल कुमार भी पहुंचे। एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि बालिका को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई है।

एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला परिवार भीख मांगकर गुजारा करता है, परिवार शनिवार रात को मंदिर के बाहर बैठा था। रात को माता पिता वहां से चले गए। जबकि बच्ची वहां बैठी रही। संभवतः इसी दौरान आरोपी उसे चॉकलेट देने के बहाने लेकर ले गया।

यह भी पढ़े: बारां में तालाब टूटा, बस्तियां जलमग्न, कई मकान पानी में समाएं, प्रशासन ने की 1 हजार लोगो की भोजन व्यवस्था

रविवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास सब्जी बेचने वाली महिला ने मंदिर के पास बच्ची को बेसुध देखा। वह लहूलुहान हालत में थी, वह उसके पिता को जानती थी। इसलिए फोन किया तो पिता ने कहा कि रात से गायब थी, इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। बाद में एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Pond broke in Baran, settlements submerged, many houses submerged in water, administration made food arrangements for 1 thousand people

बारां में तालाब टूटा, बस्तियां जलमग्न, कई मकान पानी में समाएं, प्रशासन ने की 1 हजार लोगो की भोजन व्यवस्था

Threat to blow up 100 hospitals of Rajasthan, written in the mail - bomb under the bed and inside the bathroom

राजस्थान के 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम