किसानों को अधिक जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकास की व्यवस्था करने का दिया सुझाव
टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। कृषि विभाग टोंक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बनस्थली निवाई के वैज्ञानिको की टीम ने मंगलवार को दूनी तहसील क्षेत्र में दूनी सहित संथली, बंथली, गांधीग्राम इत्यादि गांवों का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया एवं अतिवृष्टि से जल भराव में किसानों को पानी की निकासी करने का सुझाव दिया।
कृषि विज्ञान केन्द्र बनस्थली के इन्चार्ज एवं कृषि वैज्ञानिक बंशीधर चौधरी ने बताया कि उडद की फसल में पीत शिरा मोजेक रोग का प्रकोप दिया है, जिसके लिए डायमिथोएट 30 ईसी का एक लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करने, यदि आवश्यकता हो तो दवा का छिड़काव दोहराने की सलाह दी।
यह भी पढ़े: उनियारा में पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में निकाली विशाल तिरंगा रैली, जगह -जगह किया स्वागत
कृषि अधिकारी (Agriculture officer) कजोड़मल गुर्जर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषको को सलाह दी कि अतिवृष्टि या जल भराव से फसलों को नुकसान हो सकता है, जिन किसानों के पास जल निकास की सुविधा हो वो जल निकास करे एवं कृषि पर्यवेक्षकों (Agricultural supervisors) को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र का भ्रमण करे एवं यदि कही भी कीट एवं रोग का प्रकोप दिखाई देने पर विभागीय सिफारिश के अनुसार किसानों को सलाह देने के निदेश दिये। कृषि अधिकारी (फसल) प्रकाश सिंह यादव ने किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश प्रजापत, भैरूलाल बैरवा, गोकुल चन्द, भँवरलाल सहित अनेक किसान मौजूद थे।