बूंदी। स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर भव्य तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन में युवा और स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन (Tricolor marathon) का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर खेल संकुल से रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद व अन्य अधिकारी भी साथ दौड़े।
तिरंगा मैराथन खेल संकुल से शुरू होकर शहर के लंकागेट, रानी जी की बावडी, नागर सागर कुंड, एक खंभे की छतरी, सर्किट हाऊस होते हुए निकली। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा तिरंगा की शपथ भी दिलाई गई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को उत्सव की तरह मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिलेवासियों में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव की भावना का संचार किया जा रहा है। तिरंगा मैराथन में घर-घर तिरंगा के देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगे झंडे के प्रति जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
यह भी पढ़े: मिड डे मील पोषाहार 25 टन गेंहू सहित ट्रक जब्त, अवैध परिवहन करते पुलिस और रसद विभाग ने पकड़ा
तिरंगा मैराथन के दौरान जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।