टोंक/डिग्गी/मालपुरा, (मनोज टाक)। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ नगरी श्री कल्याण धणी के मैले में श्रृद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। जयपुर सहित देश- प्रदेश के अनेक हिस्सो से पदयात्री लगातार पहुंच रहे है। श्रीजी कल्याण महाराज के दरबार में भक्त ना बारिश से घबरायें, ना पैरो में हुए छालो कि परवाह करते दिखे। लगातार बारिश से हुए किचड़ में भी श्रद्धालु कनक दंडवत करते अपनी श्रद्वा को न्यौछावर करते नजर आए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सुरज सिंह बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सहित सरपंच प्रतिनिधी सकिम भाई आदी मेले कि व्यवस्थाएं संभालते रहे।

जगह जगह लगे हैं भंडारे, उमड रहे पदयात्री व श्रद्धालु
श्री श्याम मित्र मंडल पदयात्रा संघ के तत्वावधान में मालपुरा उपखंड की प्रसिद्ध धर्म नगरी डिग्गी में लक्खी मेले के दौरान अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी सहित जगह जगह भंडारे लगाए गए हैं। समाज सेवी भागचंद चौधरी ने बताया कि भंडारे में पदयात्रियों व श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक टेबल कुर्सी पर बैठाकर शुद्ध व स्वादिष्ट भोजन करवाया जा रहा है।
भंडारा समिति के पवन मैंदवास्या ने बताया कि कल्याण मंदिर आने वाले पदयात्री व दर्शन कर लौटने वाले पदयात्री भंडारे में श्याम भजनों के बीच बडी संख्या में पहुंच कर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रियों के लिए भोजन सहित अल्पाहार कराने की भामाशाहों में होड लगी है।