कोटा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोटा में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने सीएडी ग्राउंड से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, पीड़ितों की सुरक्षा व सहायता दिलाने की मांग की है। रैली में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए।
अखिल भारतीय संत समिति के संभागीय अध्यक्ष महंत दशरथ दास महाराज ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता में फंसा हुआ है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज बहुत चुनौती पूर्ण समय से गुजर रहा है। वहां महिलाओं, बच्चों सहित हिंदू समाज पर हमले हुए। मंदिर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों, श्मशान तक में तोड़फोड़ की गई। बांग्लादेश में हिंदू कभी 32 प्रतिशत थे अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे हैं। वहां का हिंदू जिहादी उत्पीड़न का शिकार हैं। हमारी मांग है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जाए। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े: मिड डे मील पोषाहार 25 टन गेंहू सहित ट्रक जब्त, अवैध परिवहन करते पुलिस और रसद विभाग ने पकड़ा
अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश सह महामंत्री रामदास महाराज ने कहा कि सन् 1947 के समय पाकिस्तान से अलग होने पर जिस तरह की तस्वीरें सामने आई थी वैसी ही तस्वीरें अभी बांग्लादेश से आ रही हैं। यह मानवता नहीं दानवता है। ऐसे दानवों को पूरे विश्व समुदाय को रोकना चाहिए। जो घटनाएं बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हुई है वो आतंकवाद व दानवता की श्रेणी में ही आती है। ऐसे में पूरे विश्व की जिम्मेदारी बनती है कि बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाकर पीड़ितों को सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाए।