in ,

जयपुर ट्रक में घुसी स्कोडा कार, 2 छात्र सहित तीन की मौत, एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा था BBA का स्टूडेंट

Jaipur Skoda car rammed into a truck, three including 2 students died, one was doing B.Tech from London, the other was a BBA student

जयपुर। जयपुर में ट्रक और स्कोडा कार की जोरदार भीडंत हो गई, जिसमें 2 स्टूडेंट सहित कार ड्राइवर की मौत हो गई। मरने वालों में 2 स्टूडेंट शामिल हैं। तीसरा ड्राइवर था। एक स्टूडेंट लंदन से बीटेक तो दूसरा जयपुर के ही कॉलेज से BBA कर रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर का शव कार में बुरी तरह से फंस गया। जिसे घंटेभर की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

रामनगरिया थाने के डीओ रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात डेढ़ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली थी। प्रताप नगर के एनआरआई सर्किल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा। मौके पर स्कोडा कार में अमिष (19) पुत्र राजीव वाधवा निवासी मानसरोवर और वेदांत (19) पुत्र गिरधर आहलूवालिया निवासी पाम कॉलोनी, जगतपुरा गंभीर रूप से घायल हुए, इन्हें फौरन महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव इसी हॉस्पिटल में रखवा दिए गए थे।

उधर, वेदांत की कार के ड्राइवर विकास का शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। विकास के शव को एसएमएस की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अमीश और वेदांत के परिवार वालों को पुलिस ने रात में ही सूचना दे दी थी। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। विकास सीतापुरा में ही किराए के मकान में रहता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रताप नगर से होते हुए जवाहर सर्किल की तरफ कार जा रही थी। ड्राइवर ट्रक को मोड़ रहा था। इतने में तेज गति से आ रही कार ट्रक से भिड़ गई। ट्रक में सब्जियां भरी थीं।

यह भी पढ़े: Kota : सिर कुचलकर युवक की हत्या, घटना स्थल पर खूने से सने पत्थर और शराब की बोतलें मिली

लंदन से छुट्टियों में आया था
डीओ रमेश कुमार ने बताया कि वेदांत लंदन से बीटेक कर रहा था। वह छुट्टियों में जयपुर आया था। अमिष जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बीबीए का स्टूडेंट था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota: Young man murdered by crushing his head, blood stained stones and liquor bottles found at the scene of the incident

Kota : सिर कुचलकर युवक की हत्या, घटना स्थल पर खूने से सने पत्थर और शराब की बोतलें मिली

House collapses due to rain in Karauli, father and son sleeping inside die, 3 seriously injured after being buried under debris

करौली में बारिश से गिरा मकान, अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत, मलबे में दबने से 3 गंभीर घायल