in

पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने दूनी विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण कर अभियान को गति दी

Former Agriculture Minister Prabhulal Saini gave impetus to the campaign by planting a tree in the name of mother in Dooni Vidyalaya.

टोंक,(चेतन वर्मा)। दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में गुरुवार को पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.प्रभु लाल सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अशोक का पौधा लगाकर अभियान को गति दी। प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने पूर्व मंत्री सैनी का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया।

सैनी ने कहा कि वृक्ष देव तुल्य होते हैं और ये धरती का श्रृंगार हैं हमें आधिकाधिक वृक्षारोपण कर इनके संरक्षण की व्यवस्था करनी होगी। सैनी ने कहा कि यह विद्यालय पूरे राजस्थान में हरियाली की एक नजीर पेश करता है जिसका सभी संस्थाओं को अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य कुम्हार के नेतृत्व में विज्ञान और कृषि संकाय में पद स्वीकृत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस पर सैनी ने प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से समस्या को त्वरित निस्तारण के लिए दूरभाष पर बात की। इसके बाद सैनी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी लोगों की मांगों से अवगत कराया, जिस पर अति शीघ्र निस्तारण का आश्वासन मिला। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सैनी ने अक्षय पेटिका में 1100 रुपए की राशि डाली। और कहा कि शिक्षा दान ही महादान है।

यह भी पढ़े : मुकुंदरा और रामगढ़ टाइगर रिजर्व को मिलेंगे 9 बाघ-बाघिन, बिरला के प्रयासों से जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, पर्यटन को लगेंगे पंख

वृक्षारोपण के पश्चात महिला शिक्षिकाओं ने पूर्व मंत्री सैनी का पवित्र सावन मास के अवसर पर रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर देवली नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार, पूर्व ब्लांक अध्यक्ष ओमप्रकाश रोझ, युवा मोर्चा देवली के मनोज शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका, पेंशन समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद राजोरा, सुशील बज, पंकज गोखरू, सुरेंद्र सिंह शेखावत, मनीषा जैन आदि उपस्थित थे

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mukundara and Ramgarh Tiger Reserve will get 9 tigers, Birla's efforts will soon give a big gift, tourism will get wings

मुकुंदरा और रामगढ़ टाइगर रिजर्व को मिलेंगे 9 बाघ-बाघिन, बिरला के प्रयासों से जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, पर्यटन को लगेंगे पंख

Police took out the body of the woman buried in the grave on the 10th day, serious allegations were made against the husband

क़ब्र में दफन महिला का शव 10वें दिन पुलिस ने निकाला बाहर, पति पर लगा संगीन आरोप