in

सावन एवं राखी एग्जीबिशन का शुभारंभ, 20 से ज्यादा लगी स्टॉल्स का उठाया लुत्फ़

Sawan and Rakhi exhibition started, enjoyed more than 20 stalls

टोंक। प्रेरणा ग्रुप एवं इनरव्हील क्लब टोंक (Prerna Group and Innerwheel Club Tonk) के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में महिलाओं के लिए एग्जीबिशन (Exhibition) का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गई। प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक की संयोजिका रेखा जाजू ने बताया कि 3 दिवसीय सावन एवं राखी एग्जीबिशन का शुभारंभ (Inauguration of Sawan and Rakhi Exhibition) मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती निर्मला मेहता, स्नेहा बम्ब, संगीता नामा, कंचन हीरोनी, डॉ. रश्मि सिंह की उपस्तिथि में किया गया।

रेखा जाजू ने बताया कि प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक कई सालो से टोंक शहर में महिला सशक्तिकरण के कार्य करता आया है इसी श्रंखला के तहत एग्जीबिशन का ये तीसरा साल है।

20 से ज्यादा लगी ये स्टॉल्स
एग्जीबिशन में करीबन 20 स्टॉल्स सजाई गई जिसमे की क्रिएटिव हैंड मेड राखी, होम मेड फ़ूड आइटम, एक्सक्लुसिव कोटा डोरिया साड़ी, लक्जरी हैंडलूम साड़ी, लेटेस्ट ट्रेडिशनल एंड वेस्टर्न ज्वेलरी, डिजाइनर कुर्तियां, हैंड मेड पर्स एंड बैग्स, वैराइटी ऑफ बेडशीट्स, डिज़ाइनर हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, डिजाइनर रेडीमेड ब्लाउज, स्कीन एंड हेयर केयर प्रोडक्ट्स, ब्रांडेड कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स, फ़ूड स्टॉल्स एवं बहुत सारे हाउस होल्ड प्रोडक्ट्स उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : 3 दिवसीय सावन एवं राखी एक्जीबिशन कल से अग्रवाल धर्मशाला टोंक में

कार्यक्रम में प्रेरणा ग्रुप की अल्पना जौनवाल, स्मिता शर्मा, सोनिया राजावत, भावना जैन, लक्ष्मी विजय, हेमा शर्मा, मोनिका जैन, पूनम गर्ग, सुधा लोढ़ा, रायना रजक, सुशीला लोढ़ा, पंकज गर्ग, अंशु सोनी, अरुणा सोनी, श्वेता सिंघल, रेखा जैन, इनरव्हील क्लब की अध्य्क्ष दीपिका सिंघल, अर्चना सिंघल, अंजू कक्कड़, गीता गुप्ता, कुसुम विजय, मधु गोयल, ममता गर्ग, मोनू, रिजवाना, कलीम, शशि कुर्मी, सुशीला गुप्ता, सीता बजाज आदि उपस्तिथ रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dead body of Indian citizen resident of Bhinmal Jalore, Rajasthan returned from China

चीन से राजस्थान के भीनमाल जालौर निवासी भारतीय नागरिक की दिवंगत देह की हुई वापसी

This responsibility I got is not mine, it is the honor of Kota-Bundi: Birla

मुझे मिला यह दायित्व मेरा नहीं, कोटा-बून्दी का सम्मान है: बिरला