टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। जिले में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को भी जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा (District Collector Dr. Soumya Jha) ने उपखंड क्षेत्र पीपलू का दौरा किया। उन्होंने गुरूवार रात टूटे बोरखंडीकलां लघु बांध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
ग्रामीण सुखलाल, सोहन एवं श्योजी ने बताया कि बांध टूटने पर उपखण्ड प्रशासन ने बचाव एवं राहत की त्वरित कार्यवाही की। इसके बाद जिला कलेक्टर ने बगड़ी रोड़ पर स्थित मासी रपटे पर जल बहाव एवं हालातों को देखा।
यह भी पढ़े : जन्म से 21 वर्ष तक बेटी का साथ निभाएगी लाडो प्रोत्साहन योजना- एक अगस्त से हुई लागू
उन्होंने तहसीलदार इंद्रजीत चौहान को रपटे पर अधिक पानी को देखते हुए लोगों के आवाजाही को दोनों तरफ से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, मौके पर मौजूद जल संसाधन के कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर को छोटे-बड़े बांधों में जल आवक पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।