in ,

15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सीकर निवासी ठेकेदार ने बालिका को किया गर्भवती, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

बूंदी। 15 वर्षीय एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला (Case of rape of minor girl) सामने आया है। जिस पर महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामला सीकर जिले के उधोग नगर थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। मामला पहले बाल कल्याण समिति बूंदी पहुंचा, वहां से पीड़िता अपने भाई के साथ महिला थाने आई और आरोपी सीकर निवासी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Rape case registered against contractor) करवाया।

जानकारी के मुताबिक, बूंदी जिले के किसी गांव की रहने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ सीकर निवासी ठेकेदार बब्बु चौधरी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़िता की मां ठेकेदार के पास मजदूरी करती है। आरोपी ठेकेदार मजदूरी के बहाने परिवार को सीकर ले गया और वहां ले जाकर नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर दुष्कर्म किया। उसके बाद वह करीब 9 माह से लगातार उसे सीकर अलग-अलग होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग बालिका जब गर्भवती हो गई तो आरोपी ठेकेदार ने उसे गर्भपात कराने वाली दवाइयां दे दी, जिससे बालिका की तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें घटनाक्रम की जानकारी लगी तो परिजनों के पैरोतले जमीन खिसक गई।

उसके बाद पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी, जिनके जरिए वह बाल कल्याण समिति बूंदी पहुंची और घटनाक्रम से बताया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण महिला थाने में भेज दिया। इसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ महिला थाने पहुंची और ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़े: युवती ने युवक के साथ किया सेक्स, मां ने देखा तो फिर कर दिया कत्ल, मर्डर की वजह जान पुलिस भी हैरान

महिला थाना अधिकारी आशमीन बानो ने बताया कि बाल कल्याण समिति की माध्यम से पीडिता अपने भाई के साथ थाने पर आई थी, पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सों एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनाक्रम सीकर जिले के उधोग नगर थाना क्षेत्र का होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को सीकर ट्रांसफर किया जा रहा है। बालिका का मेडिकल करवा लिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खिलाड़ी लाल बैरवा ने BJP से दिया इस्तीफा, गहलोत पर वार और पायलट में दिखाई आस्था

राजस्थान के मूसलाधार बारिश, जयपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त, इन जिलों में 5 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट