in ,

विदेशी युवती से सोशल मीडिया फ्रेंड ने किया जयपुर- अजमेर दुष्कर्म, बूंदी में जीरो FIR

बूंदी। एक विदेशी पर्यटक के साथ जयपुर और अजमेर में एक युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म (Raped multiple times by a young man in Jaipur and Ajmer) किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत एक एनजीओ संचालक की सहायता से पीड़िता ने बूंदी महिला थाने पर पहुंचकर दर्ज करवाई है। फिलहाल, पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। विदेशी युवती से दुष्कर्म (Rape of foreign girl) की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह व सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा भी महिला थाने पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार एक विदेशी युवती यूएसए से भारत में घूमने के लिए आई थी, फ्लाईट से युवती दिल्ली पहुंची और यहां से जयपुर आ गई। जहां उसे उसका सोशल मीडिया फ्रेंड (social media friend) उसे मिला। सोशल मीडिया फ्रेंड युवक उसे जयपुर की एक होटल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने अजमेर ले जाकर वहां भी उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 3 जुलाई से 21 जुलाई तक पीडिता के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी बूंदी में एनजीओं चलाने वाले युवक को दी, जो पीड़िता को लेकर महिला थाने पहुंचा। महिला थाना अधिकारी आशमीन बानो ने तत्काल पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी युवक के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की। अब मामले की जांच जहां घटनाक्रम हुआ वहां की पुलिस करेगी।

यह भी पढ़े: 9वीं क्लास की छात्रा से सरकारी स्कूल टीचर ने किया रेप, हैवानियत के बाद नाबालिग को सड़क पर पटकर फरार

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म (Continuous rape on the pretext of marriage) करता रहा। इस बीच उसने युवती को विश्वास दिलाने के लिए मंदिर में शादी करने का झूंठा नाटक भी किया। युवती ने जब होटल से युवक के घर जाने के लिए कहा तो युवक पहले तो उसे टालता रहा। फिर जब युवती ने जिद्द की तो युवक उसे अपने घर ले गया। पीड़िता जब उसके घर पहुंची तो वह युवक की पत्नी और एक बच्चे को देखकर दंग रह गई। युवक ने अपने आप को अविवाहित बताकर दुष्कर्म किया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बूंदी: गैण्डोली थाने में तैनात हैड कांस्टेबल हुआ लापता, खोजने में जुटी पुलिस

मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, राधा मोहन दास बने प्रदेश प्रभारी