in

दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश, अवरुद्ध नालों से जलभराव की स्थिति उत्पन्न,आयुक्त ने अवरूद्ध नालों से कराई पानी की निकासी

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। टोंक शहर में रविवार को दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश (It rained heavily for two hours) के बाद अवरुद्ध नालों एवं लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त ममता नागर (Municipal Council Commissioner Mamta Nagar) ने शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बरसाती नालों पर अतिक्रमण से जल निकासी में हो रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए।

साथ ही अतिक्रमियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया। जल भराव वाले स्थानों पर मडपंप से पानी की निकासी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि जून माह से निरंतर शहर के छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नाला सफाई के दौरान नाले पर पक्के निर्माण को स्वयं हटा ले, ताकि नाले की तलछट सफाई करवायी जा सके।

यह भी पढ़े : सचिन पायलट के बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का हमला, बोले- 5 साल उनकी क्या दुर्दशा हुई

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सचिन पायलट के बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का हमला, बोले- 5 साल उनकी क्या दुर्दशा हुई

बजट घोषणाओं पर समयबद्ध क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं हो- मंत्री हीरालाल नागर