Sona-Chandi Ki kimat update: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 जुलाई को सुबह सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver prices update) में कमी दर्ज हुई है। सोना अब 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है तो वहीं, चांदी का भाव 95 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 73,730 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 95,100 रुपये है।
सर्राफा बाजार के अनुसार सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मगलवार) सुबह महंगा होकर 73,350 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना के भाव में गिरावट आई है –
-आधिकारिक वेबसाइट goodreturns के अनुसार, आज 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड प्राइस (Gold Price) 67,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड का रेट (Gold Price) 55,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाले सोने का भाव 43270 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Chandi ke bhav per update – वहीं चांदी के भाव (Silver Price) की बात करे तो इसके कीमतों में 100 रूपये की तेज़ी के बाद 95,100 प्रति किग्रा पर स्टैंड कर रही है।
यह भी पढ़े :
यह भी पढ़े : Gold Silver Price: पिछली अक्षय तृतीया से सोना बढ़कर कितना हुआ, जानें आज खरीदारी से पहले ताजा भाव
How to check Gold And Silver Price? – गोल्ड और सिल्वर का प्राइस (Gold and Silver Price update) आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट पइरंतंजमे।बवउ पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं।