नीदरलैंड (Netherlands) के निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूट (Prime Minister Mark Rutte) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हेग स्थित अपने दफ्तर से अनोखे अंदाज में साइकिल से विदाई ली। 14 साल के कार्यकाल के बाद रूट ने पूर्व खुफिया प्रमुख डिक शूफ (Schoof) को कमान सौंपी। बता दे कि शूफ (Schoof) ने किंग विलेम-अलेक्जेंडर की अध्यक्षता में एक समारोह में पीएम पद की शपथ ली। बीते साल नवंबर में दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Geert wilders) की चुनावी जीत के बाद करीब सात महीने तक जटिल बातचीत चली। जिसके बाद नई सरकार का गठन हुआ है। वाइल्डर्स ने अपनी पार्टी की सफलता के बावजूद भी गठबंधन वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए खुद को प्रधानमंत्री के पद से अलग कर लिया था।
बात कि जाए शूफ की तो उन्हें देश की पारंपरिक राजनीति से कुछ अलग हटकर देखा जा रहा है। क्योंकि वो किसी भी पार्टी से संबद्धता के बिना नेतृत्व संभाल रहे हैं। दूसरी तरफ रूट नाटो के महासचिव की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। जो पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में सदस्य देशों की सुरक्षा करने वाला एक रणनीतिक गठबंधन है। ऐतिहासिक चुनाव के बाद नीदरलैंड (Netherlands) की पहली धुर-दक्षिणपंथी सरकार के आने के बाद राजनीति में बदलाव दिखाई दे सकता है। गीर्ट वाइल्डर्स (Geert wilders) पार्टी के नेतृत्व में इस गठबंधन ने रूट के लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने के बाद शासन में बदलाव का वादा किया है।
बता दे कि डच प्रधानमंत्री डिक शूफ ने बुधवार को संसद में भाषण दिया और अपनी नई सरकार के प्रमुख उद्देश्यों में से एक को प्राथमिकता देने की कसम खाई, जो है आप्रवासन में कमी लाना। उन्होंने कहा, इनमें से प्राथमिक चिंता शरण लेना और प्रवासन है। चाहे किसी का भी दृष्टिकोण, कुछ भी हो, यही मुद्दे की जड़ है। Coalition Government में शामिल चार पार्टियों में से किसी से संबद्ध नहीं होने वाले शूफ (Schoof) ने मंगलवार को औपचारिक रूप से लंबे समय से प्रधानमंत्री रहे मार्क रूट से सत्ता हासिल की।