in ,

वर्ल्ड कप चैम्पियन बनते ही Team India पर नोटों की बरसात… BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

Prize Money of 125 Crores for Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। जय शाह ने बताया कि अब भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बतौर इनाम राशि भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा भी की।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जय शाह ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को भी बधाई। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने इस पूरे T20 वर्ल्ड कप सीजन में शानदार खेल दिखाया। साथ ही दृढ़ संकल्प और खेल भावना का भी प्रदर्शन किया है।

जय शाह ने पोस्ट में ये लिखा
जय शाह ने पोस्ट में लिखा कहा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई।

भारतीय टीम ने जीता चौथा ICC वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है। इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, T20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया।

बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है। जबकि दो बार ही T20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है। टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था, अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है।

यह भी पढ़े: IND vs SA Final, T20 World Cup 2024 : 17 साल बाद भारत फिर बना T20 वर्ल्ड चैम्पियन, अफ्रीका को आखिरी ओवर में रौंदा

T20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वरिाट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दकि पंड्या और मोहम्मद सिराज और रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद की T20 से संन्यास की घोषणा, कहा- भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच…

तालीमी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड प्रोग्राम अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी संपन्न, सभी ने कहा- तालिम पर दें जोर