बूंदी। जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में बूंदी का गोठड़ा निवासी एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या (Elderly farmer murdered with sharp weapon) का मामला सामने आने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। सूचना मिलने पर बूंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, हिण्डोली वृताधिकारी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
दबलाना थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि 65 वर्षीय गोठड़ा निवासी गिरधारी लाल सैनी पुत्र शंकर लाल सैनी कस्बे में बने मकान की ऊपरी छत पर बने कमरे में अकेला रहता था। शुक्रवार सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो आसपास के पड़ोसियों ने उसकी तलाश की। कुछ लोगों ने ऊपर बने मकान में जाने की कोशिश की तो अंदर से कुण्डी लगी हुई थी। अन्य पड़ोसियों ने छत के ऊपर जाकर देखा तो ऊपर बने मकान के बरामदे में खून से लथपथ गिरधारी लाल पड़ा हुआ दिखा।

जिसकी सूचना दबलाना थाना पुलिस एवं परिजनों को दी गई। जिस पर दबलाना थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट एवं गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को घटना के बारें में सूचना दी। जिस पर डॉग स्क्वायड टीम, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची एवं साक्ष्य जुटाए गए।
यह भी पढ़े : करौली डिंपल मीणा हत्या कांड का IG ने किया खुलासा, माता-पिता और मामा गिरफतार
घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, हिण्डोली वृताधिकारी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।