in

चित्तौड़गढ़ के वाटर पार्क में नहीं मिली फ्री एंट्री तो JCB से कर दी तोड़ फोड़, 100 युवकों ने मचाया तांडव

When free entry was not given in the water park of Chittorgarh, it was vandalized with pride, 100 youth created a ruckus.

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित एक वाटर पार्क (water park) में उस समय हड़कंप मच गया जब 100 से ज्यादा युवक जेसीबी लेकर (More than 100 youth with JCB) वहां आ धमके। सभी के हाथ में लाठी-डंडे थे। उन्होंने वहां पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। वाटर पार्क पर बुलडोजर तक चला दिया (Bulldozed the water park)। उस वक्त वाटर पार्क में सैकड़ों लोग मौजूद थे। युवकों की ये हरकत देख सभी लोग दहशत में आ गए, वे यहां वहां भागने लगे।

वाटर पार्क स्टाफ से युवकों ने मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान और सरपंच भी वहां आ गए थे। उन्होंने युवकों से ऐसा न करने के लिए लिए कहा तो उत्पातियों ने उनके साथ भी पिटाई कर डाली। इससे प्रधान का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस वहां पहुंची लेकिन उत्पात मचाने वाले युवकों की संख्या बहुत ज्यादा थी। इस कारण उन्हें और ज्यादा पुलिस बल बुलाना पड़ गया। जैसे ही पुलिस बल वहां पहुंचा तो उत्पात मचाने वाले कई युवक वहां से रफूचक्कर हो गए।

मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में भीलवाड़ा बोर्डर स्थित किंग्स वॉटर पार्क का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दिया कि बड़ी संख्या में युवक लाठी डंडे लेकर वॉटर पार्क में घुस गए। वॉटर पार्क में घुसे उत्पाती लोगों को धमका रहे हैं। इससे डरकर बड़ी संख्या में लोग इधर उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंच गया।

डीएसपी ने बताया कि विवाद वॉटर पार्क में फ्री में एंट्री को लेकर हुआ है। यहां कुछ युवक फ्री में एंट्री लेकर नहा रहे थे, ये युवक पार्क में स्थानीय लोगों के लिए फ्री एंट्री की मांग कर रहे थे। जब वाटर पार्क के कर्मचारियों ने युवकों को रोका तो मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद आरोपी युवकों ने अपने गांव से बड़ी संख्या दूसरे लोगों को बुला लिया। युवकों के साथ आए अन्य लोगों ने यहां पर जमकर तोड़फोड़ की।
मामले में कार्रवाई जारी

यह भी पढ़े : पिता बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने लट्ठ मार पति के चंगुल से छुड़ाया

मामले में दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वाटर पार्क के कर्मियों और स्थानीय युवकों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस सीसीटीवी देखकर उत्पात मचाने वाले और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The father became a beast, the daughter became a victim of lust, the mother freed her from her husband's clutches by beating him with a stick.

पिता बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने लट्ठ मार पति के चंगुल से छुड़ाया

Three accused arrested for obstructing government duty by pelting stones at Mineral Department team

खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर राजकार्य ड्यूटी मे बाधा पहुँचाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार