in ,

पिता बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने लट्ठ मार पति के चंगुल से छुड़ाया

The father became a beast, the daughter became a victim of lust, the mother freed her from her husband's clutches by beating him with a stick.

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बना (Kalyugi father made his daughter a victim of lust) डाला। बेटी को कमरे में बंद कर उसके साथ रेप कर डाला। पीड़िता की मां ने आरोपी के सिर पर लट्ठ मारकर बेटी को हैवान पिता के कब्जे से छुड़ाते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां एक 19 साल की बेटी को पिता ने कमरे में बंद कर रेप किया। पिता की इस हरकत से बेटी घबरा गई। उसने चीख-पुकार मचा दी। युवती का शोर सुनकर उसकी मां और बहन उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी दौड़कर आ गए। जब पीड़िता को आरोपी से छुड़ाने की कोशिश की तो वह नहीं माना। पीड़िता की मां ने लट्ठ मार कर उसे नीचे गिराया और कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को वह उसकी छोटी बहन और उसके पिता घर में अकेले थे। जब दोपहर का समय हुआ तो पिता ने बेटी को कमरे में बंद कर दिया और जबरदस्ती कपड़े उतरवाकर उसे हवस का शिकार बनाया।

यह भी पढ़े : राजस्थान में MDH, एवरेस्ट सहित कई नामी मसाला कंपनियों के प्रोडक्ट मिले अनसेफ, मंत्री ने दिए सीज करने के निर्देश

जब बेटी चिल्लाई तो उसकी छोटी बहन ने पड़ोसियों को बुलाकर लाने के बाद बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पिता नहीं माना। शिकायत के आधार पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही पीड़िता बेटी का पुलिस ने मेडिकल कराया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Products of many famous spice companies including MDH, Everest found unsafe in Rajasthan, Minister gave instructions to seize them

राजस्थान में MDH, एवरेस्ट सहित कई नामी मसाला कंपनियों के प्रोडक्ट मिले अनसेफ, मंत्री ने दिए सीज करने के निर्देश

When free entry was not given in the water park of Chittorgarh, it was vandalized with pride, 100 youth created a ruckus.

चित्तौड़गढ़ के वाटर पार्क में नहीं मिली फ्री एंट्री तो JCB से कर दी तोड़ फोड़, 100 युवकों ने मचाया तांडव