in ,

जयपुर में महिला की हत्या, सड़क किनारे चादर में लिपटा मिला शव, इलाके फेली सनसनी

Woman murdered in Jaipur, dead body found wrapped in a sheet on the roadside, sensation spread in the area

जयपुर। जयपुर में महिला की हत्या कर शव फेंकने का मामला (Case of murder of woman and throwing dead body in Jaipur) सामने आया है। सड़क किनारे चादर में महिला की लाश लिपटी मिली। पहचान छुपाने के लिए शव का चेहरा भी कुचला गया है। मामला करधनी इलाके का रविवार सुबह 6 बजे का है।

एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह निवारू लिंक रोड पर मंगलम सिटी के पास सड़क किनारे 35 साल की महिला की लाश पड़ी मिली। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाक सबूत जुटाए हैं। जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या अन्य जगह पर की गई।

हत्या के बाद महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को कुचल कर बिगाड़ा गया है। चादर में लाश को बांधकर किसी गाड़ी में डालकर लाश को यहां फेंका गया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नहीं होने पर शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े:  तेज रफ्तार डम्पर ने टोल पर खड़ी बाईक को मारी टक्कर, टंकी फटने से दोनो वाहनों में लगी भीषण आग

पुलिस सूत्रों की मानें तो लाश न्यूड हालत में मिली है। इसके चलते पुलिस ने हत्या से पहले महिला से दुष्कर्म करने की बात से भी इनकार नहीं किया है। पुलिस का मानना है कि हत्या में 2 या 2 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते है। चादर में लाश को बांधकर कार में डालकर यहां लाया गया है। पुलिस को वारदात स्थल के पास कार के टायरों के निशान भी मिले हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A speeding dumper hit a bike parked at the toll, a huge fire broke out in both the vehicles due to the tank bursting.

तेज रफ्तार डम्पर ने टोल पर खड़ी बाईक को मारी टक्कर, टंकी फटने से दोनो वाहनों में लगी भीषण आग

Dead body of Tonk woman found lying in Jaipur room, murdered by strangulation

टोंक की महिला का जयपुर कमरे में पड़ा मिला शव, गला दबाकर की हत्या