गांव में खुली जीप में बैठाकर निकाला जुलूस, जिले की 62 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बून्दी। हिण्डोली क्षेत्र के अलोद गांव में शुक्रवार को पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। मौका था गांव की होनहार बेटी निधि जैन के सम्मान का। सम्मान भी ऐसा को खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) राजस्थान दसवीं बोर्ड में 99.67 प्रतिशत अंको से टॉपर रही छात्रा निधि जैन को सम्मानित (Student Nidhi Jain honored) करने उसके घर पहुंचे और साफा बंधवाकर माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा व मंत्री दिलावर का खुली जीप मे बैठाकर जुलूस निकला। जुलूस का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसके बाद दिलावर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलोद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर दिलावर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियों ने गांव का नाम रोशन किया है जिस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी बहुत आवश्यकता है। शिक्षक स्कूल में बच्चों को संस्कार का पाठ भी पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को अमृत कलश पर्यावरण महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक पेड़ देश के नाम लगाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित आमजन से पौधे लगाने का आव्हान किया। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से हाथ खड़े करवाकर पौधे लगाने का संकल्प भी दिलाया। ज्ञात रहे, दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अलोद गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दो बेटियां पहले स्थान पर निधि जैन व चौथे स्थान पर सानिया खान ने सफलता प्राप्त की थी। इसके साथ ही जिले की 62 होनहार प्रतिभाओ को दिलावर ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
निधि के नाम एक लाख की एफडी
अपनी बेटी की मेहनत का ईनाम देते हुए पिता मुकेश जैन ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथों मेधावी बेटी निधि जैन को एक लाख रूपये की एफडी सौंपी।
यह भी पढ़े: सरदारशहर के होनहारों ने दिखाया जलवा, टॉपर्स विद्यार्थियो को किया सम्मानित
मां सरस्वती की मूर्ति लगाने के दिये निर्देश
कार्यक्रम के दौरान जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में काफी लम्बे समय से सरस्वती मां की मूर्ति बनकर तैयार रखी है, परन्तु नहीं लगाए जाने की जानकारी मिली तो दिलावर ने विद्यालय की प्रिसिंपल के समक्ष नाराजगी जताते हुए शीघ्र मूर्ति विद्यालय में उचित स्थान पर सम्मानपूर्वक लगाने के निर्देश दिये। मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सात दिन में मूर्ति लगाने की व्यवस्था करे।