in ,

परिवार के 8 लोगो की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, फिर युवक खुद पेड़ पर फंदा लगा झूल गया

8 members of the family were murdered with an axe, then the young man hanged himself on a tree

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara, Madhya Pradesh) में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या (8 members of the family were murdered by brutal attack with an axe) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने खुद पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची। यह घटना महुलझिर थाना क्षेत्र के गांव बोदल कछार की बताई जा रही है। एसपी मनीष खत्री ने परिवार के 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

छिंदवाड़ा में एक युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला। ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने पत्नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 और डेढ़ साल) को मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में शव पड़े हुए थे, थोड़ी दूर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।

एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बाहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। बसावट कम है। परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद वह ताऊ के घर पहुंचा। ताऊ का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को खबर की।

यह भी पढ़े: पत्नी से विवाद.. जीजा ने साले से निकाली खुन्नस, शादी समारोह के बीच खौफनाक घटना को दिया अंजाम

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने जंगल में सर्च की। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Secretary in-charge will go to the districts and review the priority points of the government.

प्रभारी सचिव जिलों में जाकर सरकार की प्राथमिकता से जुड़े बिंदुओं की करेगें समीक्षा

Temperature 50.5 in Rajasthan, heat wave outbreak in many districts due to extreme heat, why the number of deaths suddenly increased

राजस्थान में पारा 50.5, प्रचंड गर्मी से कई जिलों में लू का प्रकोप, अचानक क्यों बढ़ गया मौतों का आंकड़ा