आगरा। उत्तर प्रदेश आगरा में इनकम टैक्स (Income Tax in Uttar Pradesh Agra) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां जूता कारोबारियों की 3 फर्मो पर छापेमारी (Raid on 3 firms of shoe traders) जारी है। हींग की मंडी में हरमिलाप ट्रेडर्स के ठिकाने से 500 के नोट में अब तक 40 करोड़ की रकम की बरामदगी (Recovery of Rs 40 crore) हो चुकी है। नोट से पूरा कमरा भरा पड़ा है। हालांकि अभी तक यह गिनती रुकी नहीं है। सर्च ऑपरेशन में 3 जिलों की 12 टीमें काम कर रही हैं।
जूते के व्यापारियों के ठिकानों पर इस बड़े एक्शन से पूरे आगरा में हड़कंप मचा हुआ है। सर्च ऑपरेशन में आगरा, कानपुर, लखनऊ इन 3 जिलों की 12 टीमें काम कर रही हैं। आयकर विभाग ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को कैश गिनने की जिम्मेदारी सौंपी है। वे लोग भी कैश गिनते गिनते थक गए हैं। आईटी विभाग की टीम ने हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर रेड की। दूसरी टीम हरमिलाप डंग के घर शाहगंज साकेत कालोनी में पहुंची थी। सर्च ऑपरेशन में टीम को 40 करोड़ से अधिक की नगदी मिलने की जानकारी (Information about the team finding cash worth more than Rs 40 crore in the search operation) मिली है। हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हरमिलाप ट्रेडर्स कैश में धंधा करता है। जिस वजह से वह आईटी या जीएसटी विभाग से बचता रहा है। हरमिलाप के बारे में जूता उद्योग से जुड़े एक उद्यमी ने बताया कि हरमिलाप किसी भी कारोबारी को पर्ची (माल सप्लाई के बाद नगदी की रसीद) पर कैश रुपया देने का काम करता था, जिसमें उसका तगड़ा कमीशन रहता था। जैसे किसी कारोबारी को कोई कंपनी ने माल लेकर उसे भुगतान के लिए एक पर्ची दे दी जाती है उसमें 2 या 3 महीने का समय दे दिया जाता है। कारोबारी को रुपये की जरुरत पड़ने पर हरमिलाप रकम देता है।
यह भी पढ़े : शहर में किया जा रहा था इंदौर की 15 वर्षीय बालिका का 24 साल के लड़के से अंतरजातीय विवाह
जानकारी के अनुसार एमजी रोड स्थित वीके शू, धाकरान चौराहा स्थित मंशू फुटवियर भी शामिल है। आईटी की टीमों ने अन्य दोनों फर्मों और उनके घरों पर भी छापा डाला है। दोनों फर्मों से भी करोड़ों की नगदी मिलने के आसार बने हुए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो ये सभी संदिग्ध फर्में नगद का कारोबार करती रही है। यही वजह है 40 साल बाद इन फर्मों पर सर्च ऑपरेशन चला है। हींग की मंडी में छोटी सी दुकान चलाने वाला हरमिलाप ने हाल ही कई करोड़ की आलीशान कोठी शाहगंज में खरीदी है।