in

भैंसो से भरी मेटाडोर और कार की आमने-सामने से भिड़ंत में दो जनों की मौत, तीन जने घायल

Two killed, three injured in head-on collision between a Matador loaded with buffaloes and a car

बूंदी। जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 148 डी मॉडल स्कूल के पास हुए एक हादसे में गुजरात के सोमनाथ जिले के दो लोगों की मौत (Two people from Somnath district of Gujarat died in the accident) हो गई, जबकि तीन जने घायल (three people injured) हुए हैं। मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जो चारधाम की यात्रा कर हरिद्वार से वापस गुजरात लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है घायलों का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6ः30 बजे के करीब भैंसो से भरी मेटाडोर और एक कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत में दो जनों की मौत हुई है, जबकि तीन जने घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से हिंडोली अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिनका इलाज जारी है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि मेटाडोर मौके पर पलटी खा गई, जबकि कार सड़क के नीचे झाड़ियों में जा गिरी, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कार में सवार गंभीर घायल एक जने का कंधे के यहां से हाथ कटकर अलग हो गया।

यह भी पढ़े : लिफ्ट की चेन टूटी,1785 फीट गहरी खदान फंसे 15 अधिकारी निकाले, एक की मौत, 4 गंभीर घायल

हादसे में गुजरात के सोमनाथ जिले के तलाला निवासी विपुल पुत्र दिलीप पटेल 34 साल, भावेश पुत्र धीरूभाई 27 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सागर पुत्र दिलीप, चिराग पुत्र दिलीप, व किशन घायल हुए हैं, जिनका बूंदी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Environmental clearance to mines after documents are verified, Form 2 should be uploaded on the environment portal by May 31 - Anandi

दस्तावेजों की जांच शुदा माइंस को पर्यावरणीय स्वीकृति, 31 मई तक परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड कराएं- आनन्दी

Dispute over dancing in friend's house, youth dies in knife attack, one injured, girl commits suicide

दोस्त की निकासी में नाचने को लेकर हुआ विवाद, चाकूबाजी में युवक की मौत, एक घायल, युवती ने किया सुसाइड