in ,

Miss Rajasthan: टॉप 28 फाइनलिस्ट घोषित, मिस राजस्थान का ग्रैंड फिनाले 25 को

Miss Rajasthan: Top 28 finalists declared, grand finale of Miss Rajasthan on 25th

फ्यूजन ग्रुप की ओर से होटल रीगल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। आंखो में खूबसूरत ख्वाब संजोए दुनिया जीत जाने की तमन्ना, रैंप वाक के साथ खूबसूरत चेहरों ने दिखाया स्टाइल स्टेटमेंट। मौका था मिस राजस्थान 2024 के टॉप फाइनलिस्ट के सेलेक्शन राउंड का। रविवार को अजमेर रोड स्थित होटल रीगल में मिस राजस्थान के टॉप फाइनलिस्ट का ऑफिशियल अनाउंसमैंट (Official announcement of top finalists of Miss Rajasthan) किया गया। फ्यूजन ग्रुप द्वारा व रूवी डिजिटल के सहायोग से आयोजित इस ब्यूटी पेजेंट के क्राउन को जीतने की दौड़ अब शुरू हो गयी गई है। 5000 गर्ल्स में से 28 गर्ल्स को उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया है ,इन 28 लड़कियों ने फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी जगह बना ली है। जैसे ही टॉप 28 में नाम अनाउंस (Name announced in top 28) हुआ, तो किसी की आंखें भर आईं और कोई खुशी से झूम उठी। सामने बैठे उनके परिजन भी भावुक नजर आए।

मिस राजस्थान का ऑफिशियल अनाउंसमैंट व सेश सेरेमनी हुई। पूरे राजस्थान से 10 सिटी जिसमें अलवर, जयपुर , अजमेर, कोटा, सीकर, सिरसी, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और जोधपुर की गर्ल्स ने टॉप 28 को सेलेक्ट किया गया है। ये सिलेक्शन कोई आसान नहीं रहा, 5000 लड़कियों में सपनों की उड़ान भरने की ख्वाहिश, लेकिन टिकट टू फिनाले तक का सफर वो ही पूरा कर पाई जो अपने सपनों को जीने के लिए पूरी तरह से पेशनेट और तैयार दिखी। इस प्लेट फॉर्म तक पहुंचना हर किसी के लिए इतना आसन भी नहीं रहा, मेडिकल, एकाउंट्स,जॉब जैसे अलग अलग फ़ील्ड से आई इन गर्ल्स ने भी अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत और पूरी तैयारी रखी।

फ्यूजन ग्रुप (Fusion Group) की ओर से मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ओर निमीशा मिश्रा ने बताया सेश सेरेमनी की शुरुआत मुख्य अतिथि भारत 24 के सीएमडी जगदीश चंद्र के टॉप 28 गर्ल्स के अनाउंसमेंट के साथ हुई। साथी सेश सेरेमनी जगदीश चंद्र, राज बंसल, रूवी डिजिटल के आलोक शर्मा, आर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, शिव ज्वेलर्स के एम डी हुकम सिंह कुंपावत सफारी ग्रुप के पवन गोयल, जे.डी माहेश्वरी, नेचर कल्प के डायरेक्टर दुर्गेश शर्मा ने की।

मिस राजस्थान एक ऐसा ब्यूटी पेजेंट जहां एक महीने के ग्रूमिंग सेशन के माध्यम से गर्ल्स की प्रतिभाओं को निखारा जाता है जिससे उन्हें सही दिशा मिल सके और वो नेशनल और इंटरनेशल प्लेटफोर्म तक अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी भारत 24 जगदीश चंद्र, पं. सुरेश मिश्रा, होटल हिल्टन के जी एम राहुल भगत, वीवो के मैनेजर रिटेल प्रमोशन मुदित शर्मा, सरोवर पोर्टिको एम आई रोड़ के जीएम यतेंद्र नेगी, जयपुर मेराथान के सीइओ मुकेश मिश्रा, सहित नामचीन हस्तियां मोजुद रही। मिस राजस्थान टोप फ़ाइनलिस्ट का ग्रूमिंग सेशन 12 मई से 25 मई तक (Grooming session of Miss Rajasthan Top Finalist from 12th May to 25th May) होगा जिसमें अलग-अलग फैशन जगत के एक्सपर्ट्स मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट को ग्रूम करेंगी।

यह भी पढ़े : IAS Success Story: आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने 22 की उम्र में ऐसे क्लियर किया UPSC

ये हैं टॉप 28 फाइनलिस्ट
ज्योति शेखावत, सौम्या जोशी, अर्निका जैन, तन्नु पायल, दीपल चौधरी, हिमानी निहलानी, डिंपल हरचंदानी, ऋतिका सिंह, जिया नायक, सिमरन सोनी, हीना ठाकुर, विजयलक्ष्मी शेखावत, इशानी बनर्जी, खुशी बेलावाला, औरा विरमानी, आयुषी मीना, श्रेया बत्रा, किरण कंवर, खुशबू सिंह, सानिया अब्बासी, प्रेक्षा कोठारी, वृष्टि ज्ञानानी, जानवी शिवरानी, तुलसी शर्मा, रबीना कुमारी, निविया मोदी, हर्षिका बत्रा और ईशा कुमावत के नाम शामिल हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CBSE 10th and 12th exam results declared, celebratory atmosphere in schools and coaching institutes

CBSE 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल

https://citynewsrajasthan.commiss-rajasthan-top-28-finalists-declared-grand-finale-of-miss-rajasthan-on-25th

कोटा से अपहृत बच्चें को मदारी के खेल में जमूरा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार