in

अलवर थाने में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB arrested red handed ASI for taking bribe of Rs 15 thousand in Alwar police station

अलवर। राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की काली कमाई का राज लगातार सामने आ रहा है। रिश्वतखोरी पर नकेल कसने की मुहिम में जुटी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) की टीम लगातार घूसखोरों को धरपकड़ रही है। इसी के तहत मंगलवार को अलवर जिले में एक बड़ा एक्शन हुआ। जहां एसीबी ने एक ASI को थाने में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया (ACB arrested an ASI red handed while taking bribe in the police station)।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई अलवर जिले की कोटकासिम पुलिस थाने में हुई। जहां मंगलवार को ACB भिवाड़ी की टीम ने थाने के ASI रघुवीर मीणा को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। ASI ने यह राशि परिवादी से एक एक्सीडेंट के मामले को रफादफा करने की एवज में मांगी थी, बताया गया कि आरोपी एएसआई ने इसी मामले में 4 हजार रुपए पहले परिवादी से ले चुका था।

एसीबी के एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल यादव ने बताया की उनके नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कोटकासिम थाने के एएसआई रघुवीर मीणा को 15000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एएसआई ने परिवादी से एक गाड़ी के एक्सीडेंट के मामले को रफादफा करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। परिवादी ने सीकर एसीबी इकाई को इस मामले की शिकायत की थी।

जिसके बाद सीकर एसीबी इकाई ने जयपुर मुख्यालय को पूरे मामले को भेज कर जांच करने के आदेश दिए जिसपर मंगलवार को भिवाड़ी की टीम ने कोटकासिम थाने जाकर ट्रैप की कार्यवाई को अंजाम दिया। वहीं काफी देर तक बंद कमरे में एसीबी एएसआई से पूछताछ करने में लगी रही।

यह भी पढ़े : कोटा से अपहृत बच्चें को मदारी के खेल में जमूरा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

एसीबी की कार्यवाही से थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी रघुवीर मीणा 3 दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर गया था और मंगलवार को ही वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। अब घूसखोर पुलिस अधिकारी के घर और ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

https://citynewsrajasthan.commiss-rajasthan-top-28-finalists-declared-grand-finale-of-miss-rajasthan-on-25th

कोटा से अपहृत बच्चें को मदारी के खेल में जमूरा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Teacher ran away with a girl studying in class 12 of a government school, angry people locked the school

सरकारी स्कूल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ले भागा टीचर, गुस्साए लोगों ने स्कूल में जड़ दिया ताला