जयपुर। जयपुर में पति ने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या (Husband kills wife by slitting her throat with a knife) कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर से बोला कि मैंने पत्नी का गला काटकर मार दिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में लहूलुहान हालत में महिला का शव पड़ा था। मामला श्याम नगर इलाके का है।
सीआई कैलाश चंद मीणा ने बताया कि काजल सरकार (35) निवासी पश्चिम बंगाल पत्नी प्रीति सरकार (32) के साथ श्याम नगर इलाके में रह रहा था। शनिवार सुबह 7 बजे काजल सरकार थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी (Told the duty officer that he murdered his wife) है।
इस पर ड्यूटी ऑफिसर करीब 7.30 बजे काजल को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां प्रीति सरकार का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके गले और पेट में चाकू से वार किए गए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और थाने ले आई।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। इसके बाद प्रीति की डेडबॉडी को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका प्रीति के साथ 3 दिन से झगड़ा चल रहा था। सुबह भी उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने चाकू से प्रीति का गला काट दिया और फिर पेट में वार कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि झगड़े का मुख्य कारण आरोपी अभी तक नहीं बता पाया है।
यह भी पढ़े: पिता की हत्या कर सरकारी नौकरी पाने के लिए बेटे-बहू ने बेल्ट और सरिए से पीटा, बड़े बेटे ने बचाया
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान प्रीति का पहले पति से हुआ 10 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था। आरोपी ने उसके सामने ही प्रीति का गला काट दिया था। इस पर वह घबराकर मौके से भाग निकला। लोगों के बुलाने और पुलिस के आने पर वह दोबारा घर पहुंचा। बच्चा इतना घबराया हुआ है कि अभी कोई भी बात नहीं बता पा रहा है।