in ,

मां को मारी गोली, फिर हथौड़े से पत्नी को दी मौत, 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 मर्डर के बाद युवक ने की खुदकुशी!

He shot his mother, then killed his wife with a hammer, threw 3 children from the roof, after killing 5, the young man committed suicide!

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप (Stirred by the death of 6 people of the same family) मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी (Young man brutally murdered mother, wife and children)। आरोपी ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली। घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है।

इसके बाद आरोपी ने अपने 3 बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई। परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली (The accused committed suicide by shooting himself) । शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नशेड़ी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था।

पाल्हापुर में किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे अनुराग सिंह ने बीती रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मानसिक रूप से विक्षिप्त अनुराग सिंह ने मां सावित्री देवी (62), पत्नी वीरेंद्र सिंह, पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12) बेटा अनुराग और बेटी आरना (08) को मौके पर ही मौत के आग़ोश में सुला दिया। वहीं आदविक (04) ने इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अनुराग सिंह (45) ने खुद भी आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ेडॉक्टर पत्नी को दो प्रेमियों के साथ रंगरेलियां मनाते पति ने होटल में पकड़ा, जमकर पीटा, वीडियो वायरल

वहीं इस घटना को लेकर सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, आज मथुरा में रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति, जिसका नाम अनुराग सिंह (उम्र- 45 वर्ष) है, उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है, हर पहलू पर कानूनी कार्रवाई चल रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Maruti's new Swift launched, ex-showroom price of Rs 6.50 lakh, will run 25 km in 1 liter

लॉन्च हुई Maruti की नई Swift, 6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत, 1 लीटर में दौड़ेगी 25 किमी

Meteorological Department has given alert of storm and rain in these districts for the next 48 hours in Rajasthan.

राजस्थान में अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में मौसम विभाग ने दिया आंधी और बारिश का अलर्ट