in ,

Sanju Samson IPL 2024 fine: संजू सैमसन पर BCCI ने लगाया जुर्माना, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी?

Sanju Samson IPL 2024 fine: BCCI fined Sanju Samson, had to argue with the umpire?

नई दिल्ली। संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमयिर लीग (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू पर अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रनों से हार के बाद आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code of Conduct) का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

हालांकि, सैमसन पर जुर्माना क्यों…? अपराध की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह दिल्ली के 222 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 86 रनों की पारी के दौरान अंपायरों के साथ बहस करने के लिए हो सकता है। तब संजू का कैच शाई होप ने 16वें ओवर में बाउंड्री पर पकड़ा था। संजू को जब आउट करार दिया दिया गया तो उन्होंने मैदानी अंपायरों के साथ बहस की।

सवाल यह था कि क्या कैच लेते समय होप का पैर बाउंड्री को छू गया था? पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (captain sanju samson) इस बात से खुश नहीं थे, उन्होंने शुरुआत में पवेलियन की ओर चलना शुरू किया, लेकिन फिर बीच में लौट आए और मैदानी अंपायरों से कुछ बातचीत की।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘सैमसन ने आईपीएल कोड ऑफ नियम 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।’

संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा। संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो राजस्थान 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए। सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे। दरसअल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है।

संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपटिल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी खूब चर्चा में रहा। दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने उन पर आउट है, आउट है, चिल्लाना शुरू कर दिया। जिंदल के इस रिएक्शन की खूब आलोचना हुई।

IPL कोड ऑफ कंड्क्ट 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध में अंपायर के फैसले पर निराशा जताना, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़कर जाने में देरी, टीवी अंपायर को रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना शामिल है।

यह भी पढ़े: IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की जीत, लगातार 2 हार के बाद राजस्थान के प्लेऑफ का टिकट नहीं हुआ कन्फर्म

इससे पूर्व जयपुर में 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल्स द्वारा स्लो ओवर रेट लिए भी सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

10 dumpers loaded with illegal gravel were caught with drivers in heavy police uniforms, no one had valid travel documents.

भारी पुलिस लवाजमें के साथ अवैध बजरी से भरे 10 डम्पर मय चालक पकड़े, नहीं था किसी के पास वैध रवनना

Recruitment of patients, bribery game in fake medical certificates, extortion racket going on in RML, CBI busted

मरीजों की भर्ती, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट में रिश्वत का खेल, RML में चल रहा था वसूली रैकेट, CBI ने किया भंडाफोड़