in ,

पहले ही दिन निवेशकों का पैसा हो गया डबल, ये शेयर पहुंचा 78 रुपये से 155 रुपये के पार

Investors' money doubled on the very first day, this share crossed Rs 78 to Rs 155.

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन के शेयर (Shares of Storage Technologies and AutomationShares of Storage Technologies and Automation) बुधवार को 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 148.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में स्टोरेज टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम 78 रुपये था।

इस छोटी कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (IPO subscription) के लिए 30 अप्रैल 2024 को खुला था और यह 3 मई तक ओपन रहा। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन की शुरुआत अक्टूबर 2010 में हुई थी। कंपनी स्टोरेज रैकिंग सिस्टम्स के बिजनेस में है (The company is in the business of storage racking systems)।

शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी
जबरदस्त फायदे वाली लिस्टिंग के बाद स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 155.59 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 78 रुपये था। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना (Investors’ money doubled on the first day) कर दिया है।

कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.95 करोड़ रुपये का था। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 70.09 पर्सेंट रह गई है।

278 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन का आईपीओ टोटल 278.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 242.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 577.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 117.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़े : Apple का सबसे पावरफुल iPad Air और iPad Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए ही बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 124800 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। जबकि, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स कंपनी के आईपीओ में 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बेटे ने धारदार हथियार से की माता पिता की हत्या, जमीन विवाद में मारपीट, वारदात के बाद खुद थाने पहुंचा

Huge demonstration at the office of Superintendent Engineer of Water Supply Department

गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर पार्षदों ने अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी खोटी