in ,

Gold Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोने के भाव, आज इतना सस्ता हो गया 10 ग्राम गोल्ड

Gold Silver Price: Gold prices fell before Akshaya Tritiya, today 10 grams of gold became so cheap.

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में अक्षय तृतीया से पहले बड़ा बदलाव आया है। आज सोने की कीमतों में गिरावट (Fall in gold prices) देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना आज गिरावट के साथ खुला है। गोल्ड में आज कमजोरी देखी जा रही है। वहीं चांदी भी सस्ती हुई है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज सोने की कीमत 71 हजार रुपये के करीब चल रही है। अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव कम हुए (Gold prices decreased) हैं। पिछले एक महीने से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

क्या हैं गोल्ड के भाव
एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार को 7 मई 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरावट के साथ 71,392 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से कमजोरी देखने को मिल रही है। सोना आज सुबह गिरावट के साथ खुला है। आज 7 मई 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरकर 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

क्या है चांदी की कीमत
एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार को 7 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 83,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 7 मई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 84,450 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

सोने के वैश्विक भाव
आज यानी मंगलवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी (Global gold prices also rise) देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.06 फीसदी या 1.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,332.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय उछलकर 2,324.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

चांदी की वैश्विक कीमत
चांदी के वैश्विक भाव (Global price of silver) में मंगलवार को इजाफा हुआ है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.04 फीसदी या 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 27.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

यह भी पढ़े :  Bajaj Pulsar NS 400Z हुई लॉन्च, खूबियां जान खुशियों से उछल जाएगें, 5 हजार में करें बुकिंग

लगातार गिर रहे दाम
सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कल यानी सोमवार को सोने और चांदी के भाव बढ़े थे। एमसीएक्स एक्सचेंज (mcx exchange) पर सोना-चांदी कल बढ़त के साथ खुला था। लेकिन आज दोबारा सोने-चांदी में कमजोरी देखी जा रही है। एक समय सोने के भाव लगातार बढ़त के साथ 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर तक पहुंच गए थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bajaj Pulsar NS 400Z launched, you will jump with joy after knowing its features, book for Rs 5 thousand

Bajaj Pulsar NS 400Z हुई लॉन्च, खूबियां जान खुशियों से उछल जाएगें, 5 हजार में करें बुकिंग

If teachers use mobile in school, action will be taken, Joint Director Kota sent letter to education officials

स्कूल में टीचर्स ने मोबाइल यूज किया तो होगी कार्रवाई, संयुक्त निदेशक Kota ने शिक्षा अधिकारियों को भेजा पत्र