in

भीलवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Village development officer arrested red-handed taking bribe of Rs 1 lakh 50 thousand in Bhilwara

आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मुख्यालय के निर्देश पर ACB की राजसमंद इकाई द्वारा गुरूवार को भीलवाड़ा में कार्यवाही करते हुये रामलाल माली तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, सातलियास हाल नेगड़िया खेड़ा, पंचायत समिति गंगापुर, जिला भीलवाड़ा को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 1 lakh 50 thousand from complainant) किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पूर्व में उसके भाई को जारी पट्टे की रजिस्ट्री एवं पट्टा देने तथा वर्तमान में परिवादी द्वारा आवेदित पट्टे की फाईल में पट्टा जारी करने की एवज में आरोपी रामलाल माली तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, सातलियास हाल नेगड़िया खेड़ा, पंचायत समिति गंगापुर, जिला भीलवाड़ा द्वारा 2 लाख 50 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के भीलवाड़ा में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रामलाल माली तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, सातलियास हाल नेगड़िया खेड़ा, पंचायत समिति गंगापुर, जिला भीलवाड़ा को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रूपये (15 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 1 लाख 35 हजार रुपये डमी केरेंसी) की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े :  टोंक डिस्कॉम का तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Technical Assistant II (Lineman) of Tonk Discom arrested red handed while taking bribe of Rs 4 thousand

टोंक डिस्कॉम का तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Information about new laws given to women during training in Kota

कोटा में प्रशिक्षण में महिलाओं को दी नए कानूनों की जानकारी