in

टोंक डिस्कॉम का तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Technical Assistant II (Lineman) of Tonk Discom arrested red handed while taking bribe of Rs 4 thousand

टोंक। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुये उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 4 thousand from complainant) किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि घरेलु कनेक्शन करने की एवज में आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक द्वारा 8 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग (Demand for bribe amount of Rs 8 thousand) कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा परिवादी से शिकायत करने से पूर्व ही 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

यह भी पढ़े : अलवर जिला आबकारी अधिकारी RAS को ACB ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ndia T20 World Cup 2024 Team: These Indian players have been selected in the T20 World Cup, those who are busy in IPL…

India T20 World Cup 2024 Team: टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट में ये भारतीय खिलाड़ी, IPL में हुए फुस्स…

Village development officer arrested red-handed taking bribe of Rs 1 lakh 50 thousand in Bhilwara

भीलवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार