टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के देवली कस्बें में करीब 5 बदमाशों ने 55 साल के होटल संचालक पर हमला कर चाकू से उसका गला काट डाला (Attacked the hotel operator and slit his throat with a knife)। इस हमलें में पीड़ित की सांस की नली कट गई। अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को हनुमान नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट के मकसद से अंजाम दिया था। वारदात की सूचना मिलने के बाद देवली थाना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि देवली के घोसी मोहल्ला वार्ड नं 8 के रहने वाले लालसिंह पुत्र तुलसीराम ग्वाला पर बुधवार सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया और चाकू से गला रेत दिया। वहीं बदमाशों ने पीड़ित के गले की सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद पीड़ित ने जैसे-तैसे जेब से मोबाइल निकाल कर अपने पहचान के शिवराज गुर्जर को फोन किया। इसके बाद शिवराज ने हनुमान नगर थाना में फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही हनुमान नगर थाना प्रभारी और उनका जाप्ता मौके पर पहुंचा और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया।

देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक समेत पुलिसकर्मी भी सरकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दरअसल, लालसिंह का जयपुर कोटा बाइपास पर कुचलवाडा़ बाइपास क्षेत्र में दिनेश लाला भाई के नाम से होटल है। रोजाना सुबह 10 से 11 बजे इसी रास्ते अपने होटल जाते हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह स्कूटी से इमानुएल स्कूल के मार्ग से बाइपास अपने होटल जा रहे थे। इस बीच इमानुएल स्कूल के आगे रोड पर बैठे 5 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लुटने के मकसद से चाकू से गले पर वार कर दिया। घटनास्थल पर शराब की बोतल आदि मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वारदात नशे के आदी किस्म के लोगों की य्तरफ से अंजाम दी गई है।

यह भी पढ़े : नामी टेंट कारोबारी रवि जिंदल के खिलाफ जयपुर में रेप का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
सांस की नली कटी, जयपुर रेफ़र
देवली अस्पताल में डॉक्टर प्रतीक चौधरी ने बताया कि इस हमलें में पीड़ित की सांस की नली कट गई है। एक ऑपरेशन कर इसे जोड़ा गया है, लेकिन अभी हालात सीरियस है। इसलिए मरीज को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है।