in

आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों एवं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

Three people died due to lightning and one woman died due to high tension line.

बूंदी। जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पटपड़िया के नजदीक भुजर घाटे पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत (Three people died due to lightning) हो गई। जबकि 4 जने गंभीर रूप से झुलस गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने तीनों मृतकों को डाबी सीएसची पहुंचाया, जहां मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम बिगड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत (A woman died after coming in contact with a high tension line) हो गई। डाबी एसएचओ अनिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के दौरान मतदान करने के बाद कुछ लोग डाबी क्षेत्र मे गुजरघाटा पटपङिया की तरफ आए थे। इसी दौरान मौसम बदल गया। बरसात और आंधी से बचने के लिए तीन लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय उनके ऊपर गिर गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। तीनों मृतक चतरा पुत्र अमरा भील, देवा पुत्र पेमा भील, सोहन पुत्र कान्हा भील, सभी गुजरकला थाना भैंसरोडगढ के निवासी है।

दूसरी ओर भगवानपुरा में सुगना बाई पति गोरू लाल कराड की हाई टेंशन लाइन गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणो ने बताया कि तेज आंधी के चलते बिजली का तार टूटकर महिला पर गिर गया। हादसे के बाद बिजली विभाग को सूचना भी दी थी, लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है।

यह भी पढ़े : लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से हुआ मतदान, बून्दी जिले में 66.04 प्रतिशत औसत मतदान

मुख्यमंत्री कोष से 4-4 लाख की राशि स्वीकृत
डाबी पुलिस थाना प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि रावतभाटा एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने दूरभाष पर हुई चर्चा में मुख्यमंत्री कोष से तीनों मृतको को चार-चार लाख सहायता राशि स्वीकृत होने की जानकारी दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Voting took place enthusiastically in the great festival of democracy, average voting in Bundi district was 66.04 percent.

बूंदी में लोकतंत्र के पर्व पर दिखा उल्लास एवं उत्साह, महिलाए मंगल गीत गाते मतदान करने पहुंची

Tragic accident, 6 including 5 from same family killed in collision between cruiser and trolley

दर्दनाक हादसा, क्रूजर और ट्रोले की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 6 की मौत