in

दलित दुल्हन की बिंदौरी नहीं निकलने देने से नाराज़ बैरवा समाज ने BJP को वोट नहीं देने की ली शपथ

Angered by Dalit bride not being allowed to remove her Bindauri, Bairwa community took oath not to vote for BJP.

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिले के दूनी थाना क्षेत्र के चांदसिहपुरा पंचायत के नयागांव ढिगारिया में टीचर दुल्हन की शादी में व्यवधान (Disruption in teacher bride’s wedding) डालने से नाखुश बैरवा समाज के लोगों ने एकराय होकर बीजेपी को मतदान नही करनें की शपथ (Pledge not to vote for BJP) ली है। यह फैसला मंगलवार रात को दूल्हे की पुलिस सुरक्षा में बिंदौरी निकलने के बाद में लिया गया।

मंगलवार शाम को देवली, दूनी, घाड़ थानों का पुलिस जाप्ता और टोंक से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भेजा गया। इसके पश्चात पुलिस पहरे में दूल्हे की ससुराल में बिंदौरी धूमधाम से निकाली। देवली उनियारा विधायक भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद दिया और लोगों से पूरा मामला जाना।

विधायक हरीश मीना ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो मैं स्वयं आपके साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करुंगा। इस बीच पीड़ित परिवार, गांव वाले, बाराती और शादी में शामिल हुए बैरवा समाज के सैकड़ों लोगों की बैठक हुई। उसमें सभी ने एकराय कर बीजेपी प्रत्याशी को लोकसभा में ही नहीं, आने वाले किसी भी चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं देने का निर्णय लिया।

बैरवा विकास समिति मांडकला के महामंत्री राजाराम लालावत ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने से उनके हौसले बुलंद हैं। दुल्हन पक्ष की ओर से दूनी थाने में रिपोर्ट कल ही दे दी है, लेकिन अभी किसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। कानून की धज्जियां उड़ानें वाले के खिलाफ अभी तो पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया। कार्रवाई के नाम पर महज तीन लोगों को पकड़ा है।

समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी एक ही समाज के है, उसकी वह पर ही लोगों ने कानून के खिलाफ जाकर दुल्हन की बिंदौरी नहीं निकलने दी। इस घटना पर सांसद भी कुछ नहीं बोले। दूनी थाना क्षेत्र के ढिगारिया गांव निवासी प्रियंका बैरवा और दूल्हा बोसरिया निवासी शुभम जोनवाल सरकारी टीचर हैं। दोनों के पिता भी टीचर हैं।

यह भी पढ़े : ग्राम सेवक से मुहाना में 71 लाख की लूट, जयपुर शहर में कराई A श्रेणी की नाकाबंदी

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो
दूल्हन के पिता रामस्वरूप बैरवा, चाची प्रधान बैरवा ने बताया कि पुलिस सुरक्षा में शादी तो हो गई, लेकिन अभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में थानाधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि कल ही तीन जनों को पकड़ लिया था। वो जमानत पर छोड़ दिये गए हैं। लेकिन इस मामले में गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि मेरी बेटी की तरह किसी की बेटी की शादी में इस तरह का व्यवधान नहीं हो।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Due to old rivalry, a young man was attacked with an ax on his head, Kirtan was going on on Hanuman Jayanti, video went viral

पुरानी रंजिश में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, हनुमान जयंती पर चल रहा था कीर्तन, वीडियों वायरल

The court sentenced the accused to 20 years of rigorous imprisonment in the case of raping a minor.

नाबालिक से दुष्कर्म मामले में आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा