बूंदी। जिले के कापरेन थाना इलाके में मंगलवार रात्री को हनुमान जयंती के जागरण में एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला (Attack on the head with an ax) कर दिया। हमले के बाद खून से लथपथ युवक अचेत हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रात 11ः15 बजे की है। घटना का लाईव वीडियों (live video of the incident) भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
गंभीर घायल के छोटे भाई रणजीत मीणा निवासी कोडक्या ने गांव के ही तेजमल गुर्जर (45) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रणजीत मीणा ने बताया कि उसका बड़ा भाई बनवारी मीणा (40) हनुमान जयंती पर आयोजित जागरण में गया था। वह मंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तेजमल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और बनवारी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद तेजमल वहां से फरार हो गया।
इस वारदात के वक्त यह कार्यक्रम लाईव चल रहा था, जिसमें तेजमल मंच के पिछे की ओर से कुल्हाड़ी हाथ में लेकर आता है, ओर आते ही मंच पर बैठकर कार्यक्रम देख रहे बनवारी के सर पर वार कर फरार हो जाता है। जिससे वहां प्रोग्राम में मोजूद लोगो में अफरा- तफरी मच जाती है। फिलहाल गंभीर घायल का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : सीकर में EVM मशीनों की निगरानी करवा रहे प्रत्याशी, कंट्रोल रूम में बैठकर हर गतिविधि पर रख रहे नजर
यह था मामला
रणजीत ने बताया कि 18 जून 2023 को तेजमल अपने परिवार के साथ मंदिर में धोक लगाने जा रहा था। तेजमल का परिवार बनवारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार था। इस दौरान गेंडोली में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। इसमें तेजमल की पत्नी संजू और गोबरी लाल की मौत हो गई थी। तेजमल का कहना था कि एक्सीडेंट जानबूझकर किया गया है। ऐसे में तेजमल रंजिश रखता था और जानलेवा हमला किया।