नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इन दिनो लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में वह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां राजनांदगांव में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक टीवी चैनल से बातचीत की। जिसमें उन्होंने मोदी की गारंटी (Modi’s guarantee) और उनके वादों से लेकर कांग्रेस की तैयारी के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पुर निशाना भी साधा। उन्होंने भाजपा पर चुनाव के समय लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर जनता अच्छे से विचार करके और मुद्दों को समझकर के वोट डालेगी (The public will vote after thinking carefully and understanding the issues) तो भाजपा कभी भी चुनाव नहीं जीत पाएगी।
वो सिर्फ वादे करते हैं
प्रियंका गांधी से जब मोदी की गारंटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने गारंटी के तौर पर ही 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन किसी के खाते में पैसा नहीं आया। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार की बात की, लेकिन रोजगार नहीं मिला। हमने जो भी वादे किए वो हमने पूरा किया। हमने कर्नाटक में अपना वादा पूरा किया, छत्तीसगढ़ में अपना वादा पूरा किया, हिमाचल में वादा पूरा किया और तेलंगाना में भी अपने अपना वादा पूरा किया ये हमारा प्रमाण है। लोग कहने को तो कुछ भी कह सकते हैं।
कैसे बदलेंगे हालात
प्रियंका गांधी से जब पूछा गया कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर 2024 में ऐसा क्या हो गया है कि हाथ हालात बदल देगा और मोदी की गारंटी पर भारी पड़ेगा? इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जनता पर निर्भर है, जनता जागरूक बनेगी और अगर ठीक से समझेगी, तरक्की के बारे में सोचेगी, महंगाई और रोजगार (inflation and employment) के बारे में सोचेगी। अगर जनता अपने विवेक का प्रयोग करेगी तो जरूर कांग्रेस के पक्ष में अपना वोट देगी।
यह भी पढ़े : अलवर में DJ बजाने को लेकर बवाल, बारात पर हमला, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
लोगों का ध्यान भटकाती है बीजेपी
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में बातें जरूर बहुत बड़ी-बड़ी हुई हैं और वादे भी बहुत हुए, लेकिन जो आम आदमी है उसकी परिस्थितियां नहीं बदली हैं। किसी के जीवन में तरक्की नहीं आई। अगर जनता अपने मुद्दों पर सोच-समझकर ठीक से वोट करे तो मुझे लगता है कि बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा। बीजेपी के जो नेता हैं वो चुनाव के समय ध्यान भटकातें है। ऐसे-ऐसे मुद्दे उठाएंगे कि उससे लोगों के जज्बात जुड़े रहते हैं। ऐसे में जनता गलती करते जब्बातों के आधार पर वोट डाल देती है।
सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।
सोर्स -INDIA TV