in

रामलला का सूर्यतिलक होते देखना देशवासियों का सौभाग्य- बिरला

It is the good fortune of the countrymen to see Ram Lalla's Surya Tilak - Birla.

कोटा। लोकसभा चुनाव में कोटा-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (BJP candidate Om Birla from Kota-Bundi seat) ने कहा कि रामनवमी के पवित्र अवसर पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक होते देखना 140 करोड़ भारतीयों का सौभाग्य है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से संभव हो सका है।

भाजपा प्रत्याशी बिरला ने बुधवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का काम किया। राम मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में वकीलों की फौज खड़ी कर दी। भगवान राम को काल्पनिक तक कह दिया था। शताब्दियों के संघर्ष और लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला मंदिर में विराजमान हुए तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण को भी कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों ने ठुकराने का काम किया।

बिरला ने कहा कि आज अयोध्या के साथ-साथ देशभर के राम भक्तों का एक विराट स्वप्न साकार हुआ है। राम इस देश के इतिहास और भविष्य दोनों हैं। राम हमारे रोम रोम में हैं। आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और 4 जून को भगवान राम की कृपा से प्रधानमंत्री मोदी 400 सीटों के साथ तीसरी बार विजय तिलक करेंगे।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा भी बहाई है। अयोध्या में राम मंदिर सहित काशी, मथुरा और महाकाल में भव्य कॉरिडोर बने हैं। इन स्थानों पर आधारभूत विकास हुआ है और हजारों करोड़ का कारोबार हो रहा है। ओम बिरला भी उसी तर्ज पर केशवरायपाटन में भगवान केशोराय जी मंदिर परिक्षेत्र का पुनर्विकास करवा रहे हैं। इससे केशोरायपाटन मंदिर भी देश में धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।

शहीद हेमराज मीणा को पुष्पांजलि अर्पित की
सांगोद में जनसम्पर्क के दौरान बुधवार को ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री ने शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अपित की। उन्होंने वीरांगना मधुबाला मीणा और उनके पुत्र से भी मिलकर हालचाल जाने। सम्पर्क के दौरान बिरला ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण हम घरों में सुरक्षित हैं। शत्रु ने नापाक कोशिश करते हुए भारत के सैनिकों पर आतंकी हमला किया था। मोदी सरकार ने ऐसा करारा जवाब दिया कि दुबारा ऐसी हिम्मत नहीं कर सकी। हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव शहीदों का अपमान किया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने वीरांगनाओं से जो वादे किए थे। वह पूरे नहीं किए। वीरांगनाओं पर लाठीचार्ज करके उनका अपमान किया।

यह भी पढ़े : कोटा बिरला के समर्थन में अमित शाह 20 को करेंगे सभा, गुंजल के पक्ष में प्रियंका गांधी के आने की संभावना

बिरला आज केपाटन में करेंगे जनसम्पर्क
काशपुरिया, भैरूपुरा, गंभीरा, मानपुरा, समिधि, बटावदी, कैथूदा, माणी, करवर, झीड़ा, जय नगर, बाबई, मोहनपुरा, छत्रपुरा और इंद्रगढ़ में जनसम्पर्क करेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Amit Shah will hold a meeting on 20th in support of Kota Birla, Priyanka Gandhi is likely to come in support of Gunjal.

कोटा बिरला के समर्थन में अमित शाह 20 को करेंगे सभा, गुंजल के पक्ष में प्रियंका गांधी के आने की संभावना

Government is a guarantee of security and not a reason for fear - Gunjal

सरकारे सुरक्षा की गारंटी होती है भय का कारण नहीं- गुंजल