in

Accident : भीलवाड़ा में मां-बेटे समेत तीन की मौत, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला

Three including mother and son died in Bhilwara, crushed by speeding Scorpio while crossing the road

भीलवाड़ा। जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे समेत तीन लोगों को कुचल दिया (Speeding Scorpio crushed three people including mother and son crossing the road)। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत (All three died on the spot in the accident) हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना जिले के आसींद में नेशनल हाईवे-158 पर रविवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई।

आसींद थाना इंचार्ज हंसपाल सिंह ने बताया कि आसींद की पालड़ी ग्राम पंचायत में नारिया नाडा चौराहे के पास ईंट भट्टा है। इस पर 30 लोग काम करते हैं। रविवार दोपहर ईंट भट्टे से 3 लोग एक किलोमीटर दूर किराने का सामान लेने महिला मजदूर संतोष रैहदास (33) अपने बेटे शिवशंकर (18) और एक अन्य मजदूर प्रभु (33) के साथ जा रहे थे। तीनों हाईवे किनारे पैदल चल रहे थे। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ईंट भट्टे से करीब 500 मीटर दूर हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। तीनों शवों को एम्बुलेंस से आसींद हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि तीनों मजदूर चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले थे। कई वर्षों से ईंट भट्टे पर ही मजदूरी कर रहे थे।

यह भी पढ़े : दंपती और दो बेटियों समेत 7 लोग जिंदा जले, चलते ट्रक में घुसी कार, दोनों में आग लगी

महिला के पति कल्लू रैहदास ने बताया कि एक साल से ईंट भट्टे पर ही परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर रहे हैं। पत्नी रविवार दोपहर में किराने का सामान लेने जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

7 people including a couple and their two daughters in the car were burnt alive in the fire.

दंपती और दो बेटियों समेत 7 लोग जिंदा जले, चलते ट्रक में घुसी कार, दोनों में आग लगी

IPL 2024: 14 runs given away on one ball in the match between Kolkata and Lucknow

KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच में एक गेंद पर लुटा दिए 14 रन…