in

बून्दी शहर में प्रथम चेरिटेबल ब्लड बैंक “जीवन रेखा ब्लड सेन्टर” का शुभारम्भ कल

Inauguration of the first charitable blood bank "Jeevan Rekha Blood Centre" in Bundi city tomorrow.

बून्दी। बून्दी शहर के खोजा गेट, छत्रपुरा रोड़ स्थित महिन्द्रा फाइनेंस के नीचे, प्रथम चेरिटेबल ब्लड बैंक “जीवन रेखा ब्लड सेन्टर” का शुभारम्भ रविवार 14 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इस चेरिटेबल ब्लड बैंक (Charitable Blood Bank) के प्रारंभ होने से शहर व आसपास के 70 किलोमीटर के एरिया के लोगो को सुविधा मिल सकेगी। ये जानकारी शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एस. के. साधक मेमोरियल ट्रस्ट निदेशक जीवन रेखा ब्लड़ सेन्टर बून्दी के सचिव डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता ने दी। इस दौरान कमलेश चांदना, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. जुनेद, जितेन्द्र शर्मा, एड़. औराक़ नय्यर ‘नोमी’ आदी उपस्थित थे।

“जीवन रेखा ब्लड़ सेन्टर” (Jeevan Rekha Blood Center) बून्दी के सचिव डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शहर में काफी समय से एक चेरिटेबल ब्लड सेन्टर की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था ताकि समय पर जरूरतमंदों को आसानी से रक्त व उसके कम्पोनेन्ट्स लाल कणिका, प्लेटलेट्स, व प्लाज्मा आसानी से उपलब्ध हो सके। समस्त सरकारी मापदण्डों को पूर्ण करते हुए सेन्ट्रल ड्रग कंट्रोल ऑथोरिटी नई दिल्ली व राज्य औषधी नियंत्रक कमेटी द्वारा निरीक्षण करके 1 अप्रैल 2024 को लाइसेन्स जारी किया गया। जिसका 14 अप्रैल से नये ब्लड बैंक जीवन रेखा ब्लड सेन्टर को शुभारम्भ किया जायेगा।

इस ब्लड सेन्टर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देकर जरूरतमंदों को आपातकालीन स्थिति में ब्लड सेन्टर से रक्त उपल्ब्ध कराया जा सकेगा। ब्लड सेन्टर 24 घंटे सेवाएँ उपलब्ध रहेगी। इस ब्लड सेन्टर में अत्याधुनिक मशीनें लगायी गई है मशीनों द्वारा रक्त के विभिन्न भागों को सेपरेट कर उचित कम्पोनेन्ट दिया जा सके जैसे ऐनिमिया (खून की कमी) में पेक्ट आर.बी.सी. डेंगू व कैन्सर मरीजों को यदि प्लेट्लेटस की आवश्यकता होने पर प्लेटलेट दी जा सकती व सिरोसिस, बर्न व अन्य बीमारियों में आवश्यकतानुसार फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा दिया जा सकेगा। कम्पोनेन्ट तकनीक द्वारा एक यूनिट रक्त से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती है। फिलहाल यह व्यवस्था बून्दी ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है। ब्लड़ सेन्टर में 600 यूनिट रक्त (पेक्ट आर.बी.सी.), 80 यूनिट प्लेटलेट्स, व 300 यूनिट प्लाज्मा रखने की क्षमता है। ब्लड सेन्टर में ट्रेण्ड स्टाफ व डॉक्टर्स की 24 घण्टे सेवाऐं उपलब्ध रहेगी।

बून्दी शहर के अलावा भी 70 कि.मी के दायरे में आने वाले सभी गांव कस्बों के हॉस्पिटल में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जायेगा। इस ब्लड सेन्टर को सरकारी गाईड लाईन के अनुसार चलाया जायेगा। यह ब्लड बैंक एस. के. साधक मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बिना लाभ हानि के व जनता के सहयोग से चलाया जा सकेगा। समय समय पर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के लिये सी.एम.ई. (कार्याशाला) का आयोजन भी किया जायेगा।

एस. के. साधक मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कोटा, झालावाड़, भवानीमण्डी आदि में भी ब्लड सेन्टर कई वर्षों से संचालित किये जा रहे है। कोटा में कृष्णा रोटरी ब्लड सेन्टर, तलवण्डी व आरोग्य ब्लड सेन्टर, न्यू मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के सामने स्थित है इसके अलावा अभी दो महिने पहले 18 फरवरी 2024 को बारों में भी जीवन धारा ब्लड सेन्टर खोला गया है जो नियमित रूप से 24 घंटे अपनी सेवाएँ दे रहा है। समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन बून्दी व आस पास के गाँव, कस्बों में शिविर लगाकर रक्त एकत्रित किया जायेगा ताकि रक्त की कमी से किसी रोगी की जान न जाने पाये। ब्लड सेन्टर के पास अपनी मोबाईल ब्लड वाहन है जिसमें रक्तदान की सम्पूर्ण व्यवस्था है। ताकि गांवों में भी ब्लड मोबाईल वाहन में रक्तदान कराया जा सके।

यह भी पढ़े: CSDS-Lokniti Survey: मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेरोजगारी, महंगाई और विकास बताएं बड़े मुद्दे, BJP के लिए खतरे का संकेत

कार्यक्रम के दौरान आई.एस.बी.टी.आई. द्वारा निर्मित रक्तदान पर आधारित डोक्यूमेंट्री फिल्म नई चेतना भी दिखाई जाएगी इसकी समय अवधि 28 मिनट की है। इस डोक्यूमेट्री फिल्म दिखाने का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यह फिल्म फिल्म फेयर अवार्ड नासिक में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है। इसमें फिल्म में जाने माने फिल्म व टी.वी. आर्टिस्टिों ने काम किया है। इस फिल्म की शूटिंग कोटा व आस पास गांवों में फिल्मायी गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Priyanka Gandhi will address election meetings in Bhinmal, Alwar and Bandikui of Rajasthan on 14-15.

प्रियंका गांधी 14-15 को राजस्थान के भीनमाल, अलवर और बांदीकुई में चुनावी सभा करेंगी संबोधित

Choose an MP who can raise your voice in Parliament – ​​Gunjal

सांसद ऐसा चुनो जो संसद में आपकी आवाज उठा सके- गुंजल