मुंबई। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धूम मचा दी है, इस टीम ने सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धांसू अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान ने मुंबई इंडियंस (MI) को उसके घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
यह इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार है, जबकि राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस सीजन में मुंबई एक भी मैच नहीं जीती है, जबकि राजस्थान कोई मैच नहीं हारी।
फिर रियान ने खेली राजस्थान के लिए धांसू पारी
मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 126 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था। इसे राजस्थान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जबकि मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 और क्वेना मफाका ने 1 विकेट लिया।

बोल्ट और चहल ने मुंबई टीम को समेटा
मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला। आखिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया।
मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर मुंबई का टॉप ऑर्डर ढहाने का काम किया। जबकि मिडिल ऑर्डर को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।

राजस्थान के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
आईपीएल में अब तक राजस्थान के खिलाफ मुंबई का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है।
जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा, पिछले 5 मुकाबलों (मौजूदा मैच छोड़कर) की बात करें, तो इसमें भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा है, उसने इस दौरान 4 मैच जीते हैं. एक में राजस्थान को जीत मिली।
मुंबई Vs राजस्थान हेड-टु-हेड
कुल मैच – 29
MI ने जीते- 15
RR ने जीते- 13
बेनतीजा- 1
Ad. New rules and other changes on IPL 2024
मैच में है राजस्थान-मुंबई की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर/डेवॉल्ड ब्रेविस (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका।
यह भी पढ़े: IPL 2024, CSK Vs DC : ऋषभ पंत ने खोला जीत का खाता…दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी 20 रनों से करारी शिकस्त
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल/शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)।