in

Bundi : आवारा गोवंश के हमले से एक ओर युवक की मौत, कब जागेगा नगर परिषद प्रशासन!

बूंदी। शहर में आवारा गोवंश के जानलेवा हमले (Deadly attacks by stray cattle) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, शहर के लंका गेट रोड पर गोवंश के हमले से गंभीर घायल (Seriously injured by cattle attack) हुए युवक की उपचार के दौरान शनिवार शाम को मौत (Young man died during treatment on Saturday evening) हो गई। जिसके जनाज़े को ग़मगीन माहौल में आज रविवार को शहर के आम कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

जानकारी के अनुसार शहर के रजतगृह गेट नं. 3 निवासी 43 वर्षिय मोहम्मद समीर पु़त्र मोहम्मद सलीम 24 मार्च को शाम 7 बजे करीब बाईपास रोड़ बूंदी स्थित अपनी दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर जा रहा था, तभी कोटक बैंक के आगे लंका गेट रोड़ बूंदी के यहाँ एक आवारा गोवंश ने मोहम्मद समीर को टक्कर मार दी जिससे वो नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई। गंभीर घायल को राहगीर उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने युवक की गम्भीर हालत को देख कोटा रेफर कर दिया। जिसने श्रीजी होस्पीटल में इलाज के दौरान शनिवार शाम को दम तौड़ दिया।

मृतक के 10 और 12 साल की दो लड़किया है। मृतक युवक काफी मिलनसार व हसमुख मिजाज़ का था। जिसके जनाज़े को ग़मगीन माहौल में आज रविवार को शहर के आम कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

यह भी पढ़ेबर्थडे केक खाने के बाद हंसती खेलती बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर, दादा ने सुनाया दर्द

अब और कितनी मौतों का इंतजार ?
शहर में आवारा गोवंश के जानलेवा हमले की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे नगर परिषद की अनदेखी कहें या लापरवाही। लेकिन नगर परिषद की इस कार्यशैली से अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं तथा करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन इस पर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रहा है। शहर में जगह-जगह आवारा गोवंश विचरण करते फिर रहे है। लोगों ने कई बार आंदोलन किए, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिए। लेकिन फिर भी प्रशासन इस मामले में गंभीरता से नहीं ले रहा है। पता नहीं नगर परिषद प्रशासन अब और कितनी मौतों का इंतजार कर रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बर्थडे केक खाने के बाद हंसती खेलती बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर, दादा ने सुनाया दर्द

घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास