in

सवाई माधोपुर मित्रपुरा थाना पुलिस ने 71 पव्वे अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। जिला पुलिस लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना कराने को लेकर अलर्ट है। शुक्रवार को मित्रपुरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने और रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार (A youth arrested for selling and possessing illegal liquor) किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 71पव्वे अवैध शराब के बरामद किए हैं।

मित्रपुरा थानाअधिकारी यशपाल सिंह ने बताया आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव वह पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा बोंली के निर्देशन में अवैध हथियार,मादक पदार्थों और शराब रखने और बेचने वालों को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर जरिए मुखबिर सूचना मिली की गोतोड़ से पीलूखेड़ा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम थाना मित्रपुरा ने आरोपी करतार उम्र (30) पुत्र सांवलराम जाति मीणा निवासी पीलूखेड़ा को गिरफ्तार कर 71पव्वे अवैध शराब के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Tonk : घर में घुसकर तोड़फोड़ व फायरिंग कर फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं थाना अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि आगामी समय मे भी अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम थाना अधिकारी यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल फकरुद्दीन, कांस्टेबल सोनाराम पूरन सिंह शामिल रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बिरला ने कहा- गरीब व्यक्ति को मोदी ने दी नई ताकत, केशवरायपाटन क्षेत्र में BJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

नन्हे क्यूडोसियंस ने फिर रचा इतिहास, कुड़ोस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिले गोल्ड- सिल्वर मेडल