बूंदी। केशोरापाटन क्षेत्र की सींता बालिता नहर पर सेल्फी ले रहे चार दोस्तो (Four friends taking selfie) मे से 1 दोस्त फिसलकर गिर गया तो उसे बचाने के लिए उसके 3 दोस्त भी नहर में कूद गए। तेज बहाव में बहने लगे तो शोर मचाया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने 2 को तो बाहर निकाल लिया लेकिन 2 बह गए। घटनास्थल से 50 मीटर दूर 2 के शवों को बाहर निकाला (Bodies of 2 were taken out) गया। करीब 3 घंटे रेस्क्यु ऑपरेशन (Rescue operation) चलाकर शव बाहर निकाले गए। यह घटना बूंदी जिले के थाना केशवरायपाटन इलाके की सींता-बालिता नहर का है।
चार बच्चों के नहर में बहने की सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। हालाकिं दो को सुरक्षित निकाल लिया गया। केशोरायपाटन थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा मय जाप्ते के मौजूद रहे। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। सूचना पर कोटा कुन्हाडी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कोटा के कुंहाडी थाना इलाके से चार दोस्त सुबह 9 बजे नहर पर आए थे। जिनमें सिद्धम (13) यथार्थ (14), पीयूष (14) और आदित्य (13) शामिल थे। सींता नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इतने में आदित्य का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा तो ये देख तीनों दोस्त उसे बचाने नहर में कूद गए। नहर में पानी का बहाव तेज था और तीनों बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। इसी दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने आवाज सुनी तो नहर में कूदे।

यह भी पढ़े: UDH मंत्री खर्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप तय, 18 साल पुराने PHED के पाइप खरीद घोटाले का मामला
इस दौरान लोगो ने यथार्थ और सिद्धम को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन पीयूष और आदित्य नहर में आगे बह गए। करीब 11 बजे करीब पुलिस को सूचना दी। साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ (SDRF and NDRF) टीम के साथ कोटा निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से 50 मीटर दूर आदित्य और पीयूष का शव मिला। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।