राजस्थान के चूरू जिले में ऊंटों की तस्करी का मामला (Camel smuggling case in Churu district) सामने आया है। यहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मार कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया (two people arrested) है। इसी के साथ पुलिस ने ऊंटों से भरा ट्रक भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला चूरू जिले के रतनगढ़ का है। यहां एक ट्रक हनुमानगढ़ जिले से यूपी की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रक के माध्यम से ऊंटों की तस्करी (Camel smuggling) की जा रही है। ट्रक में ऊंट भरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुंरत हाइवे पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी।
हाइवे पर जैसे ही ट्रक आया तो पुलिस ने रुकवाकर चेकिंग की। इस दौरान ट्रक में 14 ऊंट भरे मिले (14 camels found loaded in truck)। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से ऊंटों को मुक्त कराया, इसी के साथ ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को पकड़ने में गोरक्षक दल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्ता कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
यह भी पढ़े: UCO Bank से जुड़े 820 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन को लेकर राजस्थान समेत 7 शहरों में 67 स्थानों पर CBI छापे
पुलिस का कहना है कि हनुमानगढ़ जिले से ट्रक में 14 ऊंट भरकर हरियाणा का रहने वाला 34 वर्षीय समुन और 42 वर्षीय खलासी अंसार बूचड़खाने की तरफ जा रहा था, तभी गोरक्षक दल को ऊंटों की तस्करी के बारे में पता चला। इसके बाद सूचना पर पुलिस मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास पहुंची और चेकिंग की। जब पुलिस ने ट्रक चालक से परमिट की जानकारी ली तो वह कोई कागजात नहीं दे सका। इस पर पुलिस चालक और खलासी को ट्रक सहित थाने लेकर पहुंची और कार्रवाई की। फिलहाल मामले में जांच जारी है।