चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर 7110 रूपए सट्टा राशि की जप्त
टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/विजयसिंह मीना)। जिले के अलीगढ़ थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में (in action mode) नजर आए। यहां शुक्रवार शाम को एसएचओ (SHO) ने पुलिस जाप्ते के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किये 8 सटोरियों का कस्बे से थाने तक परेड करायी (8 arrested bookies were paraded from the town to the police station)। पुलिस ने इनके कब्जे से 7110 रूपए की जुआं राशि जप्त की।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी उप निरीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन के आदेशानुसार मन थानाधिकारी सुरेश कुमार उप निरीक्षक मय पुलिस जाप्ता थाना अलीगढ़ द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अलीगढ़ कस्बा में चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध जुआ व सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जहां पर नवनियुक्त थानाधिकारी ने मय जाप्ता के कार्यवाही करते हुए आरोपी महावीर बैरागी निवासी कस्बा अलीगढ़, मुशाहिद खान निवासी कस्बा अलीगढ़, कमलेश शर्मा निवासी कस्बा अलीगढ़, नरेश मीणा निवासी नवाबपुरा, विष्णु शर्मा निवासी कस्बा अलीगढ़, मुकेश माली निवासी अलीगढ़, हरजीलाल माली निवासी अलीगढ़ एवं घासीलाल माली निवासी कस्बा अलीगढ़ थाना अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ के तहत अलग-अलग मुकदमें दर्ज किये। आरोपियों के कब्जे से जुआ/सट्टा राशि 7110 रूपए मय उपकरण जप्त किए।
नवनियुक्त थानाधिकारी की प्रभावी कार्यशैली की सराहना
गौरतलब है कि अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बीते दिनों 28 फरवरी को कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को कस्बा अलीगढ़ में मय पुलिस जाप्ता के पैदल मार्च किया तथा अवैध गतिविधियों वाले स्थानों को चिन्हित किया जाकर अलग-अलग टीमों का गठन कर जुआ व सट्टा खेलने के आरोप में आठ जनों को गिरफ्तार किया। जिनको नवनियुक्त थानाधिकारी द्वारा सिंघम अंदाज में राजस्थान पुलिस की थीम आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पैदल ही कस्बा अलीगढ़ से बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस थाना तक परेड करवाकर पैदल ही ले जाया गया।

सटोरियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पैदल थाने की ओर ले जाते देख कस्बे सहित आसपास के लोगों ने नवनियुक्त थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी की कार्य प्रणाली की जमकर सराहना की। साथ ही लोगों ने कहा कि अपराधियों की इसी तरह पैदल ही परेड निकलवाई जाए, ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। वहीं क्षेत्र के लोगों ने कहा कि कस्बा सहित क्षेत्र में आबादी के बीच से अवैध बजरी का परिवहन भी खुलेआम हो रहा है, जहां पर आए दिन बजरी के वाहनों से कोई न कोई घटना दुर्घटनाएं घटित हो रही है। नवनियुक्त थानाधिकारी बजरी माफियाओं के विरूद्ध भी इसी तरह की कार्यवाही कर परेड कराए। ताकि क्षेत्र में तेज रफ्तार व ओवरलोड वाहनों की तेज गति सहित दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सके।
यह भी पढ़े: शिक्षक संघ एवं अखिल राज्य कर्मचारी महासंघ एकिकृत ने शिक्षा मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
अपराध रोकथाम में आमजन का सहयोग जरूरी
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में पैदल मार्च व गांवों में गश्त करते हुए अवैध गतिविधियों वाले स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। मिडिया व पुलिस भी एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, क्षेत्र की मिडिया व आमजन भी अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें, साथ ही कहा कि जल्द ही आपसी सामंजस्य से सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।