in

चूरू SP जय यादव ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

Churu SP Jai Yadav listened to the complaints of the common people, assured of immediate action.

चूरू। जिले में नवपदस्थापित एसपी जय यादव (SP Jai Yadav) शनिवार को रतनगढ़ के दौरे पर रहे। पुलिस थाने में गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवानों ने एसपी जय यादव का स्वागत किया तथा एएसपी सतपाल सिंह व सीआई दिलीप सिंह ने एसपी यादव की अगुवानी की। इस दौरान एसपी जय यादव ने ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी सदस्यों की जन सहभागिता बैठक (Public participation meeting) ली। बैठक में उपस्थित लोगों ने विभिन्न सुझावों से अधिकारियों को अवगत करवाया, जिस पर एसपी ने बिंदुवार चर्चा की।

एसपी जय यादव ने कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। देश में अपराधियों की संख्या मात्र एक प्रतिशत है तथा अच्छे लोगों की संख्या 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, ऐसे में जनता का दायित्व है कि पब्लिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिले में सीमित नफरी है ऐसे में जनता का सहयोग जरूरी है। एक पुलिसकर्मी पर 1200 लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य काम भी करते हैं। वहीं, साइबर अपराध की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।

इसके बाद एसपी यादव ने रतनगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण कर पुलिस थाने के स्टाफ से रूबरू होकर फीडबैक लिया। एसपी ने थाने में लंबित परिवादों के बारे एएसपी सतपाल सिंह व सीआई दिलीप सिंह से जानकारी लेकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने क्षेत्र के हिस्ट्रीसिटर व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी ली।

यह भी पढ़े: शराब पीकर वाहन चलाने वालों कि अब खैर नहीं, बूंदी पुलिस ने चलाया नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान

इस दौरान व्यापार मंडलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसपी यादव का स्वागत किया। एसपी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Aligarh police station in action, parade of 8 bookies, onlookers praised SHO

एक्शन में अलीगढ़ थाना पुलिस, 8 सटोरियों की कराई परेड, लोगो ने की SHO की तारिफ

Flipkart launches its own UPI service, will compete with Amazon, Paytm and PhonePe!

Flipkart ने लॉन्च की खुद की UPI सर्विस, Amazon, Paytm और PhonePe को देगी टक्कर!