in

खातोली स्कूल प्रिंसिपल पर लगे आरोपों की जाँच करने पहुंचे कमेटी सदस्यों ने की लीपापोती!!

The committee members who came to investigate the allegations against Khatoli School Principal covered up!!

ग्रामीणों ने की निष्पक्ष कमेटी से जांच कराने की मांग, प्रधानाचार्य व पोषाहार प्रभारी का बचाव और पक्षापत का लगाया आरोप

टोंक,(शिवराज बारवाल मीणा/मुजम्मिल सारण)। जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के खातोली ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व पोषाहार प्रभारी पर शाला विकास समिति के सदस्यों, एसडीएमसी व ग्रामीणों द्वारा बीते दिनों शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अलीगढ़ हरिराम मीणा को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य व पोषाहार प्रभारी द्वारा विद्यालय में पोषाहार नहीं बनाने समेत दूध व फल वितरण नहीं करने एवं एक शिक्षक पर विद्यालय परिसर में ही धूम्रपान करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की गई।

शिकायत पर उनियारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने ग्रामीणों व एसडीएमसी/एसएमसी सदस्यों को मामले की पड़ताल करने के लिए जाँच कमेटी गठित कर चन्द्रभूषण शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडेर तथा राजेश फूलवारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालीथल को शिकायत की जाँच करने के लिए नियुक्त किया गया, जिस पर जाँच कमेटी की ओर से मामले की जाँच की गई। ग्रामीणों समेत एसडीएमसी/एसएमसी सदस्यों की जानकारी एवं ज्ञापन के अनुसार कमेटी के जाँच अधिकारी एवं सहायक जांच अधिकारी द्वारा खातोली स्कूल में पहुंचकर एक पेपर बनाकर विद्यालय के बच्चों व टीचरों समेत एसडीएमसी/एसएमसी सदस्यों को दिया गया।

जिसमें बच्चों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया व अध्यापकों द्वारा अपने हिसाब से जवाब भरकर बच्चों के नाम लिख लिये। पोषाहार नहीं बनाने के मामले की शिकायत में जाँच के दौरान जांच कमेटी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले में एक दिसम्बर 2023 से 2 फरवरी 2024 तक विद्यालय में नहीं बने पोषहार की जाँच नहीं की गई।

विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को लेकर हिन्दी व्याख्याता को हटाने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा हिंदी विषय के शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं करवाई गई। ग्रामीणों ने हिन्दी विषय का शिक्षक लगाने की मांग की। विद्यालय में वर्ष 2023-24 में एसएमसी समिति का कोई गठन नहीं किया गया। ग्रामीणों की ओर से अवगत कराने के उपरांत भी नियमानुसार समिति का गठन प्रिंसिपल द्वारा जान बूझकर नहीं किया गया। एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत के मामले की जाँच कमेटी द्वारा की गई, जिससे ग्रामीण व सदस्य जाँच रिपोर्ट से असंतुष्ट है।

यह भी पढ़े: अलवर : अस्पताल के ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म, आरोपी कंपाउंडर गिरफ्तार

अब दुबारा से एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई लिखित शिकायत के मामले की जाँच में गठित कमेटी द्वारा लीपापोती कर मामले में प्रधानाचार्य व पोषाहार प्रभारी का बचाव किया है। ग्रामीणों ने जांच समिति पर पक्षापतपुर्ण कार्यवाही करने का भी आरोप लगाते हुए अन्य अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 kg 200 grams of gold worth Rs 2.68 crore recovered at Churu railway station, smuggled from Kolkata to Churu, two arrested

चूरू रेलवे स्टेशन पर 2.68 करोड़ रुपए का 4 किलो 200 ग्राम सोना बरामद, कोलकाता से चूरू तस्करी,दो गिरफ्तार

In Rajasthan, Bhajanlal government changed the secretary in-charge of the district, know which IAS was appointed where, see the list.

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदले जिले के प्रभारी सचिव, जानें किस IAS को कहां लगाया, देखें सूची