in ,

राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सुगबुगाहट के बीच तीन नए चेहरों के नाम चर्चा में

Expansion of Bhajanlal cabinet in Rajasthan soon, names of three new faces in discussion amidst murmur

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार को बने हुए लगभग दो महीने से ज्यादा का समय होने को चला है। जिसके बाद से लगातार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी था। तबादलों के दौर के बाद अब प्रदेश में भजनलाल सरकार के मंत्री परिषद विस्तार की सुगबुगाहट तेज (The murmur of expansion of Council of Ministers of Bhajan Lal government intensifies) होने लगी है।

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। जिसके चलते उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होगी। इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि लोकसभा चुनाव पहले सीएम भजनलाल अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) को अमली जामा पहना सकते है।

वहीं दूसरी ओर मंत्री परिषद विस्तार की सुगबुगाहट तेज (The murmur of expansion of the Council of Ministers intensifies) होने के बाद कहा जा रहा है कि इस बार के विस्तार में तीन नए चेहरे मंत्री परिषद में शामिल किये जा सकते हैं, पर यह चेहरें कौन से होगें, इस पर अभी फिलहाल संशय बना हुआ है।

उधर, अलवर तिजारा से विधायक महंत बाबा बालक नाथ के तीखे तेवर ओर जनता के बीच बढ़ती उनकी बढ़त का शायद फायदा मिल सकता है। जिससे राजनीतिक गलियारों में सुहबुगाहट है कि भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ इनमें से एक चेहरा पूर्वी राजस्थान से आना संभावित बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कान के अंदर जमा मैल खुद बा खुद निकल आयेगा बाहर, बस करें ये 3 काम, जानिए- ये घरेलू नुस्खे

बतादें कि राजस्थान में भाजपा की नई सरकार 15 दिसंबर को बनी है पर उसके मंत्रिमंडल का विस्तार विस्तार 30 दिसंबर शनिवार को हुआ था। जहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

यह भी पढ़ेचावल के पानी में इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Names of Rajasthan Congress Lok Sabha election candidates may be stamped on 27-28 February, these are the contenders

राजस्थान कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर 27-28 फरवरी को लग सकती है मोहर, ये हैं दावेदार

PM Modi inaugurated the warehouse by launching the storage scheme, MP Nihalchand Meghwal's absence became a topic of discussion.

PM मोदी ने भंडारन योजना लॉन्च कर गोदाम का किया उद्घाटन,सांसद निहालचंद मेघवाल की गैर मोजूदगी बनी चर्चा